AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
इस योजना के तहत सब्सिडी पर 90 फीसदी लोन, जल्द करे आवेदन !
योजना और सब्सिडीकिसान समाधान
इस योजना के तहत सब्सिडी पर 90 फीसदी लोन, जल्द करे आवेदन !
🔷कामधेनु डेयरी योजना लोन सब्सिडी एवं आवेदन की जानकारी- अगर आप पशुपालन करना चाहते हैं तथा आप के पास पर्याप्त पूंजी नहीं है तो एसे में जरुरी हो जाता है कि सरकार के द्वारा मदद के साथ बैंक से कम ब्याज पर ऋण प्राप्त हो |पशुपालन को प्रोत्साहित करने के लिए नाबार्ड के माध्यम से कई योजनाओं को क्रियानावन किया जा रहा है| पिछले वर्ष से किसान क्रेडिट कार्ड योजना से पशुपालन को जोड़ दिया है | इस योजना के अंतर्गत किसी भी किसान को पशुपालन के लिए 4 प्रतिशत की ब्याज दर पर एक वर्ष के लिए 3 लाख रूपये का लोन दिया जायेगा. 🔹योजना के अंतर्गत यह पात्रता- पशुपालक, गोपालक, कृषकों, नवयुकों, महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करने वाली योजना के लिए कुछ नियम जरुरी है. 👉🏻डेयरी खोलने के लिए लाभार्थी के पास पर्याप्त स्थान एवं हरा चारा उत्पादन करने के लिए कम से कम एक एकड़ भूमि होनी चाहिए | इस योजना के लिए किसान को एक प्रोजेक्ट बनाना होगा , यह प्रोजेक्ट 36 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होना चाहिए | 👉🏻किसान को लागत का 10 प्रतिशत खुद वहन करना होगा | देशी नस्ल की गायें जिनकी उम्र 5 वर्ष या दो ब्यांत (जो भी कम हो) होनी चाहिए एवं दुग्ध उत्पादन 10–12 लीटर प्रतिदिन होना चाहिए | 👉🏻 अधिकतम 30 गाय या भैंस के लिए यह योजना है | 👉🏻 गौवंश एक बार में 15 तथा 6 महीने बाद दिव्तीय चरण में 15 देशी गाय खरीदने होंगे | 👉🏻लाभार्थी को इस क्षेत्र में कम से कम तीन वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है | स्रोत:- किसान समाधान 👉🏻 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। यदि दी गई जानकारी आपको उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
23
9
अन्य लेख