AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
इस भैंस की कीमत है 51 लाख रुपए, जानिए इसकी खासियत!
पशुपालनAgrostar
इस भैंस की कीमत है 51 लाख रुपए, जानिए इसकी खासियत!
👉भैंस पालन का चलन कई बरसों पुराना है. आज भी अधिकतर किसान व पशुपालक भैंस पालन कर रहे हैं. इसी क्रम में पंजाब के लुधियाना की एक भैंस काफी मशहूर है, जिसका नाम 'सरस्वती' है. जी हां, आज के समय में सिर्फ इंसान ही नहीं पशु भी मशहूर हो रहे हैं। 👉सरस्वती ऐसी एक भैंस है, जिस पर लक्ष्मी की पूरी कृपा है. तो आइए आपको सरस्वती भैंस के बारे में सबकुछ बताते हैं- लाखों में है सरस्वती भैंसी की कीमत:- 👉सबसे खास बात यह है सरस्वती भैंस की कीमत 51 लाख रुपए है. इस भैंस को लुधियाना के किसान पवित्र सिंह ने हरियाणा के हिसार के किसान से 51 लाख रुपये में खरीदा है। 👉हैरानी की बात यह है कि इस भैंस का बछड़ा पैदा होने से पहले ही 11 लाख रुपए में बिक गया था. बता दें कि इसे माछीवाड़ा से 8 किमी दूर गांव रजूर में रहने वाले किसान पवित्र सिंह ने खरीदा है. यह किसान 17 एकड़ में खेती करते हैं, साथ ही डेयरी भी चलाते हैं. उनकी डेयरी में 12 गाय और 4 भैंसे हैं। भैंस रोजाना देती है 33 लीटर दूध:- 👉सरस्वती ने एक दिन में 33.131 लीटर दूध देने का रिकॉर्ड बनाया है. वहीं, एक अन्य पाकिस्तानी भैंस नजां ने 33.800 लीटर दूध देने का नया रिकॉर्ड बनाया है. इसके बाद किसान पवित्र सिंह की नजर इस नए रिकॉर्ड पर है। 👉उनका मानना है कि यह रिकॉर्ड जल्द ही सरस्वती तोड़ देगी. इसके अलावा कबूतरी रोजाना 27 लीटर दूध देती है, तो वहीं नूरी 25 लीटर तक दूध देती है. किसान की डेयरी में मुर्राह नस्ल की भैंस भी है. किसान ने बताया है कि वह भैंस पालन सिर्फ पैसों के लिए नहीं, बल्कि शौक के लिए करते हैं। सरस्वती भैंस का आहार:- 👉सरस्वती की खुराक सामान्य है . उसे बाकी पशुओं की तरह चारा और दाना ही खिलाया जाता है. सामान्य खुराक के बावजूद सरस्वती बाकी पशुओं से खास है. उसकी देखरेख में दो कर्मचारी तैनात रहते हैं। स्रोत:- Agrostar, 👉प्रिय किसान भाइयों दी गई उपयोगी जानकारी को लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
15
0
अन्य लेख