AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
इस बैंक से किसानों को लोन मिलेगा तुरंत, शुरू की ये स्कीम!
कृषि वार्ताDairy Gyan
इस बैंक से किसानों को लोन मिलेगा तुरंत, शुरू की ये स्कीम!
👉कृषि को आगे बढ़ाने के लिए आये दिन सरकारी व गैर सरकारी कंपनियाँ एवं संस्थाएं किसानों के लिए नई-नई योजनाएं शुरू करती रहती हैं. जिससे किसानों को खेती करने में सहायता मिल सके और कृषि का लेवल भी आगे की तरफ जाएँ। 👉ऐसे में पंजाब नेशनल बैंक, जिसे PNB के नाम से भी जाना जाता है, ने किसानों की छोटी- बड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए एक लोन सेवा पीएनबी किसान तत्काल ऋण योजना (PNB Kisan Tatkal Rin Yojana) शुरू की है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किसान PNB Kisan Tatkal Rin Yojana के जरिये आसानी से तत्काल कर्ज ले सकते हैं. तो ऐसे में आइये इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं। पीएनबी किसान तत्काल ऋण योजना:- 👉पीएनबी किसान तत्काल ऋण योजना की खास बात यह है कि इसमें किसानों को किसी भी प्रकार की कोई सिक्योरिटी या फिर कुछ भी गिरवी रखने की जरूरत नहीं होगी. वहीं, पीएनबी किसान तत्काल ऋण योजना के तहत किसानों को आसानी से लोन मिल जायेगा। पीएनबी किसान तत्काल ऋण योजना का लाभ कैसे मिलेगा:- 👉पीएनबी किसान तत्काल ऋण योजना के तहत किसानों को किसी भी तरह के इमरजेंसी जरूरतों या फिर खेती की जमीन को तैयार करने और फसलों की बुवाई करने के लिए लोन दिया जाता है. इसके अलावा, खेती से जुड़ी कई अन्य जरूरतों को पूरा करने और घर के कामों के लिए भी बैंक लोन प्रदान किया जाता है। पीएनबी किसान तत्काल ऋण योजना का लाभ कौन उठा सकता है? 👉PNB बैंक के अनुसार, इस योजना का लाभ केवल किसान या फिर किसान समूह, जिनके पास पहले से ही किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) है, वही उठा सकते हैं. हालांकि, इसके लिए उनके पिछले 2 साल का रिकॉर्ड सही होना जरूरी है, तभी वे इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। कितना मिलेगा लोन:- 👉बैंक के नोटिफिकेशन के अनुसार, किसानों को किसान तत्काल ऋण योजना के तहत उनके मौजूदा लोन की सीमा का 25 फीसद तक लोन दिया जाएगा. जिसकी अधिकतम सीमा 50 हजार रुपये तक होगी. हालांकि, इसके लिए किसानों को कुछ गिरवी नहीं रखना पड़ेगा और न ही किसी प्रकार का कोई सर्विस चार्ज देना होगा। कब तक चुकाना होगा लोन:- 👉बैंक ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों को इस लोन को चुकाने के लिए आसान किस्तों की सुविधा दी जाएगी. जिसमें वह आराम से 5 साल में इस लोन की राशि को चुका सकेंगे। स्रोत:- Dairy Gyan, 👉 प्रिय किसान भाइयों दी गई उपयोगी जानकारी को लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
47
1
अन्य लेख