AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
इस दमदार मुनाफे वाला बिजनेस से होगी 9 लाख तक की कमाई, सरकार भी करेगी मदद!
बिज़नेस आईडियाNews 18
इस दमदार मुनाफे वाला बिजनेस से होगी 9 लाख तक की कमाई, सरकार भी करेगी मदद!
👉🏻 देशभर में बढ़ रहे प्रदूषण के बीच केंद्र सरकार ने भी प्लास्टिक पर बैन लगा दिया है...ऐसे में आप पेपर कप का बिजनेस शुरू कर सकते है. बता दें इन दिनों पेपर कप बिजनेस की काफी डिमांड है. इसके अलावा इस बिजनेस में आप कम पैसे में ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं. खास बात यह है कि पेपर कप मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए सरकार भी मुद्रा योजना के तहत हेल्प कर रही है। 👉🏻 आपको बता दें केंद्र सरकार की ओर से प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी तैयार की गई है, जिसमें बिजनेस शुरू करने में आने वाले खर्च से लेकर होने वाले मुनाफे का पूरा कैलकुलेशन दिया गया है. आइए आपको बताते हैं इस बिजनेस की डिटेल्स के बारे में - 👉🏻 इस बिजनेस को करने के लिए आपको 500 वर्गफीट एरिया की जरूरत पड़ेगी. मशीनरी, इक्विपमेंट फिस इक्विपमेंट व फर्नीचर, डाई, इलेक्ट्रि​फिकेशन, इंस्टालेशन और प्री आपरेटिव के लिए खर्च - 10.70 लाख रुपये। 👉🏻 वर्कर्स को दी जाने वाली सैलरी - अगर आप अपने यहां स्किल्ड और अनस्किल्ड दोनों तरह के वर्कर रखते हैं तो आपके लगभग 35000 रुपये महीने इस पर खर्च होंगे। 👉🏻 रॉ मटेरियल पर खर्च: 3.75 लाख रुपये 👉🏻 यूटिलिटीज पर खर्च: 6000 रुपये 👉🏻 अन्य खर्च: 20,500 रुपये कितना कमा सकते हैं मुनाफा:- 👉🏻 अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते हैं और साल के 300 दिन काम करते हैं तो आप करीब 300 दिनों में 2.20 करोड़ यूनिट पेपर कप तैयार कर सकते हैं. इसके अलावा आप प्रति कप या ग्लास को करीब 30 पैसे के हिसाब से बेच सकते हैं। सरकार करेगी मदद:- 👉🏻 बता दें केंद्र सरकार के मुद्रा लोन की तरफ से इस बिजनेस में मदद भी मिलती है. यानी आप लोन लेकर भी ये बिजनेस शुरू कर सकते हैं. मुद्रा लोन के तहत सरकार ब्‍याज पर सब्सिडी देती है. इस योजना के तहत कुल प्रोजेक्ट कास्ट का 25 फीसदी आपको खुद के पास से निवेश करना होगा. मुद्रा योजना के तहत 75 फीसदी लोन सरकार देगी। कहां मिलती है मशीन:- 👉🏻 कागज के कप बनाने की मशीन दिल्ली, हैदराबाद, आगरा एवं अहमदाबाद समेत कई शहरों में मिलती है. इस तरह की मशीनें तैयार करने काम इंजीनियरिंग वर्क करने वाली कंपनियां करती हैं। स्रोत:- News 18, 👉🏻 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। यदि दी गई जानकारी आपको उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
6
4