AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
इस खेती से कमा सकते हैं 5 गुना मुनाफा!
नई खेती नया किसानAajTak
इस खेती से कमा सकते हैं 5 गुना मुनाफा!
👉🏻एलोवेरा की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजार में बहुत डिमांड है. इसकी बड़ी वजह उसका उपयोग है. एलोवेरा का उपयोग चिकित्सा और कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट में किया जाता है. ऐसे में अगर इसकी खेती की जाए तो अच्छा खासा प्रॉफिट कमाया जा सकता है. एलोवेरा की खेती की सबसे अच्छी बात ये है कि इसके लिए सिर्फ एक बार इनवेस्टमेंट करना पड़ता है और इन पौधों से आप 5 साल तक लाभ कमा सकते हैं! 👉🏻एक बार पौधा लगाने के बाद आप उस पौधों से निकलने वाले बेबी प्लांट को दूसरी जगह लगा सकते हो और इस तरह आपके पौधों की संख्या बढ़ती चली जाती है. कृषि विशेषज्ञों के अनुसार एक एलोवेरा का पौधा 3 से 4 महीने में बेबी प्लांट देता है! ऐसे में किसान 40 हजार रुपये का निवेश करके सवा दो लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं! 👉🏻यदि एक एकड़ में एलोवेरा की खेती की जाए तो हर साल तकरीबन 20 हजार किलो ग्राम एलोवेरा का उत्पादन होता है. एलोवेरा की ताजी पत्तियों को बेचने पर इसका 5 से 6 रुपये प्रति किलो मिलता है! 👉🏻कॉस्मेटिक प्रोडक्ट हो या आयुर्वेद दवा सभी जगह है एलोवेरा की मांग बहुत ज्यादा है. ऐसे में आप आयुर्वेदिक दवाइयों का निर्माण करने वाली कंपनियों या कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियों को एलोवेरा की पत्तियां बेच सकते हैं! 👉🏻एलोवेरा की खेती के लिए सबसे जरूरी यह है कि खेत में ज्यादा नमी न हो, साथ ही पानी का ठहराव खेत में न हो. एलोवेरा के लिए रेतीली मिट्टी सबसे उपयुक्त मानी जाती है! 👉🏻एलोवेरा की कई प्रजातियां होती हैं, जिसमें इंडिगो सबसे आम है जो आम तौर पर घरों में देखने को मिल जाता है. लेकिन इसकी एलोवेरा बार्बाडेन्सीस प्रजाति लोकप्रिय हैं ! स्त्रोत:- आज तक 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
3
1