योजना और सब्सिडीAgrostar
इस खेती के लिए मिल रहा 50% का अनुदान!
🌱सरकार किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए केले की बागवानी पर अनुदान दे रहा है. इस खास किस्म के केले की खेती पर मिल रहा अनुदान, आप भी उठा सकते हैं लाभ
🌱देश के किसानों की आर्थिक स्थिति को सूदृढ़ करने के लिए सरकार हमेशा मिलकर काम करती रहती हैं. इस कड़ी में सरकार केले की बागवानी को बढ़ावा देने के लिए किसानों को अनुदान दे रही है. इसके साथ ही सरकारहर जिले के कृषि विभाग के द्वारा किसानों को ट्रेनिंग भी दे रही है. केले के साथ ही किसानों को आम, अमरूद और पपीते की बागवानी की भी सलाह दी जा रही है.
🌱G-9 किस्म के केले की खासियत (G-9 Variety)
G-9 किस्म के केले का स्वाद काफी मीठा होता है. यह साधरण केले की तुलना में पकने में कम समय लेता है. यह अपने स्वाद के लिए पूरे राज्य में प्रसिद्ध है. इस केले की बाजार में कीमत प्रति दर्जन के हिसाब से 80 से 100 रुपये होती है. वही त्योहारों जैसे की सावन, छठ और दशहरा के समय इसका ज्यादा भाव मिलता है.
🌱सरकार दे रही अनुदान
सरकार किसानों की अच्छी कमाई के लिए लगातार परंपरागत खेती से अलग एकीकृत बागवानी के लिए जोर देती रहती है. इसे केले के उत्पादन के लिए सरकार किसान द्वारा होने वाली कुल व्यय का 50 प्रतिशत अनुदान के तौर पर दे रही है. इस प्रोत्साहन के कारण किसान परंपरागत खेती छोड़ केले की बागवानी की तरह रुख कर रहे हैं.
🌱किसानों की बढ़ेगी आय
उद्यान विभाग के सहायक बताते हैं कि G-9 किस्म के केले की खेती मुख्य तौर पर खरीफ के समय में की जाती है. किसानों को यह अनुदान राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत दिया जा रहा है. उनका कहना है कि इस अनुदान से राज्य में केले का अच्छा उत्पादन होगा और हम इस दूसरे राज्यों में भी बेच सकेंगे और इन अनुदान से राज्य के किसानों की आर्थिक हालात बेहतर होगे.
🌱 स्रोत:-AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!"