योजना और सब्सिडीAgrostar
इस खाते से पा सकते हैं रु० 10000!
👉🏻जनधन खातों में आप जीरो बैलेंस होने पर भी 10 हजार रुपये के ओवरड्राफ्ट की सुविधा ले सकते हैं. ओवरड्राफ्ट सुविधा का अर्थ ये है कि ग्राहक बैंक खाते में बैलेंस न होने पर भी इसमें से लिमिटेड अमाउंट निकाल सकते हैं. जनधन खातों में पहले ये सुविधा केवल 5000 रुपये के लिए थी लेकिन कुछ समय पहले ही सरकार ने ये सुविधा बढ़ाकर इसे 10,000 रुपये तक बढ़ा दिया है।
कैसे और किन्हें मिल सकता है ओवरड्राफ्ट की सुविधा का फायदा:-
👉🏻इस 10 हजार रुपये ओवरड्राफ्ट की सुविधा लेने के लिए आपका जनधन खाता 6 महीने से ज्यादा पुराना होना चाहिए और इसमें पैसा निकालने वालों की उम्र 65 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. 6 महीने से पहले के खातों पर भी ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी लेकिन ये सिर्फ 2000 रुपये तक होगी।
क्या होते हैं जनधन खाते:-
👉🏻केंद्र की मोदी सरकार ने साल 2014 में जीरो बैलेंस पर जनधन खातों को खोलने की अनुमति दी थी. पहले सरकार का लक्ष्य इसके तहत देश में सभी के पास खाता होने की सुविधा को मुहैया कराना था. समय के साथ इसका उद्देश्य सरकार द्वारा दी जा रही डायरेक्ट सब्सिडी, स्कॉलरशिप, सरकारी पेंशन, पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम, गैस सब्सिडी के पैसे पहुंचाने तक बढ़ता गया. देश में फाइनेंशियल इन्क्लूजन के दायरे में सभी को लाने के लिए ये खाते खोले गए थे. समय के साथ पीएम जनधन अकाउंट काफी लोकप्रिय हो गए और इनके जरिए सरकार ने पैसा लोगों तक पहुंचाया।
स्त्रोत- Agrostar,
👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!