AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
इलेक्ट्रिक स्कूटर: सिंगल चार्ज में चलें 120 किलोमीटर!
ऑटोमोबाइलtv9hindi
इलेक्ट्रिक स्कूटर: सिंगल चार्ज में चलें 120 किलोमीटर!
👉🏻भारतीय टू व्हीलर इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एक और स्कूटर शामिल होने जा रहा है. इस स्कूटर को AMO Electric लाने जा रहा है. इसकी सेल 15 फरवरी से शुरू होगी। 👉🏻इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Jaunty Plus electric होगा और यह सिंगल चार्ज पर 120 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देगी। 👉🏻यह स्कूटर फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगाता है. एचटी ऑटो के मुताबिक, 1,10,460 रुपये (एक्स शो रूम) कीमत होगी। 👉🏻जॉन्टी प्लस मॉडल में 60 V/40 Ah की एडवांस लीथियम बैटरी दी गई है, जो हाई परफोर्मेंस मोटर को पावर देने का काम करती है. साथ ही इस स्कूटर में क्रूज कंटोल फीचर्स मिलेगी। 👉🏻इसकी मदद से राइडर अपनी स्पीड को नियंत्रित कर सकता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला भारत में मौजूद सिंपल वन, ओला एस 1 प्रो और एथर जैसे स्कूटर से होगा, जो कई अच्छी खूबियों के संग आते हैं। स्रोत:- TV 9 Hindi, 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
11
1