AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
इलेक्ट्रिक बाइक Gravton Quanta हुई लॉन्च-80 रुपये में 800KM!
मजेदारZee Business
इलेक्ट्रिक बाइक Gravton Quanta हुई लॉन्च-80 रुपये में 800KM!
🏍️भारत में एक नई इलेक्ट्रि्क बाइक लॉन्च हो गई है. हैदराबाद की स्टार्टअप ग्रैवटॉन मोटर्स ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक Quanta को पेश किया है. 👉इसमें आप 80 रुपये की लागत से 800 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकते हैं. कंपनी ने इस बाइक को मेड फॉर इंडिया के मकसद से तैयार किया है. कितनी है कीमत- 👉इलेक्ट्रिक बाइक Quanta को कंपनी ने 99,000 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है. कंपनी ने इसे बीते 27 जून 2021 को पहली बार शोकेस किया था. कंपनी लिमिटेड यूजर को ग्रैवटॉन चार्जिंग स्टेशन फ्री में ऑफर कर रही है बैटरी निकालकर कर सकते हैं चार्ज- 👉इस बाइक में 3 kWh Li-ion बैटरी लगी है. इस बैटरी को बाइक से निकालकर भी आप चार्ज कर सकते हैं. फुल चार्ज में यह बाइक 150 किलोमीटर तक का सफर पूरा करती है. खास बात है कि इसमें आप एक साथ दो बैटरी कैरी कर सकते हैं. यानी आप 320 किलोमीटर का सफर कर सकते हैं. तीन घंटे में बैटरी फुल चार्ज होती है. तुरंत कर सकते हैं बुकिंग- 👉आप तुरंत इस बाइक के लिए बुकिंग कर सकते हैं. इसके लिए आपको कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.gravtonmotors.com/. पर विजिट करना होगा. तीन रंगों में है उपलब्ध- 👉आप इस इलेक्ट्रिक बाइक को तीन रंगों- रेड, व्हाइट और ब्लैक में खरीद सकते हैं इलेक्ट्रिक बाइक Quanta का मोटर- 👉इलेक्ट्रिक बाइक Quanta में 3KW proprietary BLDC मोटर लगी है. बाइक 70 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम स्पीड पर चल सकती है. मोटर 170 Nm मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है. स्त्रोत- Zee Business 👉 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
19
4
अन्य लेख