AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
इन सब्जियों पर 20,000 रुपये हेक्टेयर देगी उत्तर प्रदेश सरकार, किसानों करें यह काम!
कृषि वार्ताtv9hindi
इन सब्जियों पर 20,000 रुपये हेक्टेयर देगी उत्तर प्रदेश सरकार, किसानों करें यह काम!
सब्जियों की फसल पर मिलेगी सरकारी मदद:- 👉🏻सब्जियों की खेती (Vegetable Farming) को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को आर्थिक मदद देगी। लेकिन इसके लिए बुआई से पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इस मदद से उत्पादन लागत (Production Cost) कम होगी और किसानों की आय दोगुनी करने में सहायता मिलेगी। उत्तर प्रदेश बागवानी विभाग के निदेशक डॉ. आरके तोमर ने बताया कि टमाटर, शिमला मिर्च, लौकी और तोरई आदि की फसलों पर 20,000 रुपये प्रति हेक्टेयर की मदद दी जाएगी। 👉🏻पंचायत चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इस योजना के लिए पैसे का सेंक्शन होगा। किसानों (Farmers) से आवेदन लिए जाएंगे और मदद दी जाएगी। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन हो सकता है। डॉ. तोमर ने बताया कि फल और पौधे की नर्सरी से लेकर मार्केटिंग, भंडारण और प्रोसेसिंग तक सब पर सरकार मदद देने के लिए तैयार है। बस किसान इसके लिए आवेदन करें। किसानों को क्या करना होगा? 👉🏻मान लीजिए आप एक हेक्टेयर में टमाटर की खेती (Tomato farming) करने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले जिला बागवान अधिकारी से संपर्क करें। उनसे इसके लिए मिलने वाली राजकीय सहायता के लिए फार्म मांगिए और भरकर जमा कीजिए. डॉ. तोमर ने बताया कि इसके लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card), जमीन के पेपर, बैंक पासबुक, अपनी फोटो दें। खाद और बीज सहित इस खेती में लगने वाले सारे इनपुट का बिल रखें। उसे जमा कर दें। इसके बाद सरकार आपके अकाउंट में पैसा भेज देगी। बागवानी पर फोकस:- 👉🏻केंद्र और राज्य सरकार बागवानी फसलों पर फोकस कर रही हैं। ताकि किसानों को फायदा मिले। सब्जियों और फलों को जल्दी और सस्ते दर पर बाजार तक पहुंचाने के लिए किसान रेल चलाई गई है। कई राज्यों के किसान इसका फायदा उठा रहे हैं। केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने बताया है कि साल 2019-20 के तीसरे अग्रिम अनुमान के मुताबिक यूपी में 2,61,94,000 टन सब्जियों का उत्पादन हुआ। एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत बागवानी उत्पादन में वृद्धि करने की कोशिश जारी है। 👉🏻खेती तथा खेती सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए कृषि ज्ञान को फॉलो करें। फॉलो करने के लिए अभी ulink://android.agrostar.in/publicProfile?userId=558020 क्लिक करें। स्रोत:- TV9 Hindi, 👉🏻प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। यदि दी गई जानकारी आपको उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
14
3
अन्य लेख