AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
इन योजनाओं से होगा फायदा ही फायदा
योजना और सब्सिडीAgrostar
इन योजनाओं से होगा फायदा ही फायदा
🌱सरकार ने किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए 30 नई योजनाएं पेश की हैं. इसको लेकर आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. इच्छुक किसान 15 जून तक आवेदन करके इन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं. 🌱इन योजनाओं पर इतनी मिलेगी सब्सिडी:- प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना, निषादराज बोट सब्सिडी योजना और मत्स्य पालक कल्याण कोष योजना सहित 30 अन्य योजनाएं शामिल हैं. सरकार की तरफ से इसकी इकाई पर 4 लाख रुपये की लागत निर्धारित की गई है. जिसपर 40 प्रतिशत यानी 1.60 लाख रुपये की सब्सिडी मिल रही है. 🌱नाव खरीदने के लिए भी सब्सिडी:- निषादराज बोट योजना,इच्छुक लोगों को नाव, जाल, लाईफ जैकेट,आइसबॉक्स आदि खरीदने पर भारी सब्सिडी की व्यवस्था की गई है. नाव खरीदने पर 40 प्रतिशत अनुदान मिलेगा.यहां तक कि मछली पालकों के लिए बिना ब्याज लोन भी देने की स्कीम निकाली गई है. इच्छुक लोग बिना किसी जमानत के 1.60 लाख रुपये तक का लोन हासिल कर सकते हैं. 🌱यहां करें आवेदन:- इसके लिए सरकार की ओर से एक इंटीग्रेटेड पोर्टल शुरू किया गया है. जिसके जरिए आवेदन करके सीधा इन योजनाओं का लाभ उठाया जा सकता है. आवेदन के लिए सरकार की मत्स्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://fisheries.up.gov.in पर विजिट कर सकते हैं. 🌱स्रोत:-AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
2
0
अन्य लेख