AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
इन योजनाओं का उठायें लाभ!
योजना और सब्सिडीAgrostar
इन योजनाओं का उठायें लाभ!
🌿भारत सरकार के द्वारा किसानों के हित के लिए कई तरह की खास योजनाएं चलाई हैं, जिसकी मदद से उन्हें समय-समय पर आर्थिक रूप से लाभ प्राप्त होता रहता है. केंद्र सरकार की इन्हीं योजनाओं में से आज हम आपको ऐसी तीन बेहतरीन योजनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जो किसानों को उनकी जरूरतें व खेती-बाड़ी से संबंधित कार्यों को पूरा करने में मदद करती हैं. दरअसल, यह तीन सरकारी स्कीम पीएम किसान सम्मान निधि योजना, पीएम किसान मानधन योजना और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना है. सरकार की यह तीनों ही योजनाएं किसानों के लिए हैं, जिसमें आवेदन करने पर किसानों के खातों में योजना की राशि भेजी जाती है. 1️⃣पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) सरकार की इस योजना में किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की राशि दी जाती है, जोकि उनके खाते में सरकार के द्वारा सीधे तौर पर ट्रांसफर का जाती है. यह राशि तीन अलग-अलग किस्मों में 2-2 हजार रुपये के रुप में दी जाती है. अगर आप भी इस योजना से लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आप चाहे तो इस योजना से जुड़ी किसी भी प्रकार का सहायता के लिए सरकार के द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 या फिर 011-23381092 पर सम्पर्क कर सकते हैं. 2️⃣प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Prime Minister Crop Insurance Scheme) सरकार की यह योजना किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. दरअसल, इस योजना में किसानों को प्राकृतिक आपदाओं, कीटों और बीमारियों के कारण फसल को पहुंचे नुकसान से किसानों को स्थिति में सुधार करने के लिए वित्तीय सुरक्षा दी जाती है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत सरकार किसानों को सब्सिडी की सुविधा उपलब्ध करवाती है. यह सब्सिडी राज्य सरकार व केंद्र सरकार के द्वारा 50:50 के अनुपात में होती है. इस योजना में आवेदन करने के लिे किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा की वेबसाइट पर जा सकते हैं. चाहे तो आप इस स्कीम में ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको कृषि विभाग से संपर्क करना होगा. 3️⃣पीएम किसान मानधन योजना (PM Kisan Maandhan Yojana) सरकार की इस स्कीम के तहत किसानों को हर महीने 3 हजार रुपए की पेंशन दी जाती है. अगर सरकार की पीएम किसान मानधन योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपकी आयु 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. ताकि जब किसान 60 वर्ष की आयु का होगा तो उसे हर महीने इस योजना के तहत 3,000 रुपये दिए जाते है. इस योजना में आवेदन करने के लिए किसान को योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. 🌿स्त्रोत:- AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद।
8
0
अन्य लेख