समाचारAgrostar
इन बाइकों को देखते ही पुलिस काटेगी चालान!
📢लोग अपनी बाइक को सबसे यूनिक और खुद को कूल दिखाने के लिए कई तरह के बदलाव करवाते रहते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बाइक में यह सब बदलाव करवाना आपको बहुत भारी पड़ सकता है।
📢आपको बता दें कि आज के ज्यादातर लोग बाइक की निर्धारित नंबर प्लेट (fixed number plate) को बदलना स्वैग समझते हैं, लेकिन उन्हें इस बात का पता होना चाहिए, कि नंबर प्लेट और उस पर लिखे हुए रजिस्ट्रेशन नंबर का एक तय फॉर्मेट बना होता है, जो उस बाइक के बारे में हर एक जानकारी देता है. अगर व्यक्ति के वाहन की नंबर प्लेट में किसी भी तरह का कोई बदलाव पाया जाता है, तो उस वाहन का चालान कट सकता है।
दूर से पहचान होगी इन वाहनों की -
📢वाहन की नंबर प्लेट बदलने पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी अब दूर से ही पहचान कर उन्हें रोक देंगे. इसके बाद पुलिस वाले वाहन चालक को वाहन का चालान काटकर उनके हाथ में थमा देंगे. अगर आपने भी अभी अपने वाहन की नंबर प्लेट के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ की है, तो सावधान हो जाए और तुरंत जाकर सरकार के नियमों के मुताबिक प्लेट नंबर को ठीक करवाएं।
📢इसके आलावा बाइक पर हेलमेट नहीं पहने पर अब ट्रैफिक पुलिसकर्मी सख्ती से कार्रवाई भी करेंगी. अगर आप बाइक चलाते समय हेलमेट नहीं पहने हुए व हेलमेट की बेल्ट नहीं लगे होने पर भी आपका चालान कट सकता है. जैसे कि आप जानते है कि हेलमेट नहीं पहनने पर व्यक्ति का 1000 रुपए तक का चालान कटता है और वहीं अगर उन्हें लगा की वाहन के अन्य कागज नहीं हैं या फिर अन्य कोई परेशानी है, तब भी आपका चालान कट सकता है।
ऐसे माफ होगा चालान -
📢अगर आप किसी कारणवश अपने चालान को नहीं भर पाते हैं, तो आप ऐसी स्थिति में लोक अदालत की मदद लें सकते हैं. इसमें आपको अपने चालान में छूट के लाभ के अलावा चालान माफी की भी सुविधा प्राप्त होगी. फिलहाल के लिए लोक अदालत अभी शुरू नहीं की गई है, सरकार इस लोक अदालत पर काम कर रही है।
स्त्रोत:- Agrostar
👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!