AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
इन जिलों में 24 से 28 मई तक बारिश-तूफान की चेतावनी!
कृषि वार्ताTV 9 Hindi
इन जिलों में 24 से 28 मई तक बारिश-तूफान की चेतावनी!
👉🏻हालही में साइक्लोन ताउते का असर यूपी में भी देखने को मिला था। तीन दिनों तक लागतार बारिश हुई थी. अब एक बार फिर यूपी में बारिश-तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। अब साइक्लोन यास तबाही मचाने के लिए तैयार है। जिसे देखते हुए यूपी के 27 जिलों में बारिश-तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 24 से 28 मई तक तेज तूफान आने की आशंका जताई जा रही है। 👉🏻सभी 27 जिलों के लोगों को इस दौरान एहतियात बरतने को कहा गया है. साथ ही इसके लिए पहले से तैयारी करने के निर्देश भी जिलों के डीएम को दिए गए है। चेतावनी देते हुए कहा गया है कि तूफान की संभावना को देखते हुए सभी लोग सुरक्षित जगहों पर ही रहें. साइक्लोन यास 24-28 मई के बीच यूपी में तबाही मचा सकता है। तबाही के लिए तैयार साइक्लोन ‘यास’ 👉🏻इससे पहले इसका असर पूर्वी यूपी और बिहार में देखने को मिल सकता है. बताया जा रहा है कि जैसे-जैसे ये तूफान वेस्टर्न यूपी की तरफ बढ़ेगा यह कमजोर पड़ता जाएगा. मौसम वैज्ञानिक डॉ एनएन पांडे के मुताबिक तूफान के दौरान तेज हवा के साथ बारिश आने की संभावना है. जिन जगहों पर हवा का दबाव कम होगा वहां पर बारिश और भी तेज हो सकती है। 27 जिलों में बारिश-तूफान का अलर्ट जारी 👉🏻यूपी के जिन 27 जिलों में तूफान का अलर्ट जारी किया गया है उनमें-बिजनौर, मुरादाबाद, कासगंज, बदायूं, अमरोहा, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, संभल, जौनपुर, अंबेडकरनगर, मऊ, आजमगढ़, बलिया, देवरिया, संत कबीर नगर, कुशीनगर, सुल्तानपुर, महाराजगंज शामिल है। 👉🏻 खेती तथा खेती सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए कृषि ज्ञान को फॉलो करें। फॉलो करने के लिए अभी ulink://android.agrostar.in/publicProfile?userId=558020 क्लिक करें। स्रोत:- TV 9 Hindi, 👉🏻 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। यदि दी गई जानकारी आपको उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
31
11
अन्य लेख