AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
इन किसानों को नहीं मिलेगी पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त!
कृषि वार्ताAgrostar
इन किसानों को नहीं मिलेगी पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त!
👉मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अब तक 11 किस्तें आ चुकी हैं. इस योजना के तहत सरकार किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है. हर किस्त में 2 हजार रुपए दिए जाते हैं और पूरे साल में कुल मिलाकर 6 हजार रुपए किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं. यानी साल में 3 किस्तों में किसानों को पैसे दिए जाते हैं। 👉पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 11 वीं किस्त 31 मई को आई थी, लेकिन कुछ कारणों की वजह से किसान इस योजना का लाभ नहीं उठा पाते हैं, आइए इसकी वजह जानते हैं। क्यों नहीं मिल पाते किसानों को पैसे - 👉पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए सरकार के पास करोड़ों की संख्या में आवेदन आते हैं, जिसमें कई बार आवेदन के दौरान भरी गई कुछ जानकारी या तो रह जाती हैं या फिर गलत चली जाती हैं इस कारण सरकार के पास मौजूदा डाटा से मिलान नहीं हो पाता है. जिस कारण किसान इस योजना का लाभ उठाने से वंचित रह जाते हैं। इन बातों का ध्यान रखने से गलतियां नहीं होंगी - - पीएम किसान सम्मान निधि योजना का आवेदन करने के लिए अपना नाम अंग्रेजी में दर्ज करवाएं। - जिन किसानों का नाम हिन्दी में दर्ज है उसे अंग्रजी में करवाएं। - ध्यान रहें कि आवेदक का नाम और बैंक खाते में आवेदन का नाम अलग-अलग ना हो, ऐसा होने पर जल्द से जल्द उसमें सुधार कर लें। - आपको बता दें कि यदि बैंक का IFSC कोड, खाते की जानकारी व गांव के नाम में से किसी में भी गलती हुई है, तो आपके खाते में इस योजना के पैसे आने से रूक जाएंगे। - यदि आप पीएम किसान की कोई जानकारी अपडेट करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको gov.in पर जाना होगा। - पोर्टल में जाने के बाद आपको यदि आधार व बैंक की डिटेल्स में सुधार या अपडेट करना है तो आप वहां पर दिए गए विकल्प पर जाकर कर सकते हैं। स्त्रोत:- Agrostar 👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
17
2
अन्य लेख