समाचारAgrostar
इन किसानों को नहीं मिलेगा 14वीं किस्त का लाभ
👉प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए एक बड़ी खबर है. कहा जा रहा है कि इस बार सिर्फ वही लोग 14वीं किस्त का लाभ उठा पाएंगे, जो पीएम किसान के नॉर्म्स और गाइडलान्स पर खड़े उतरेंगे. ऐसे में किसान भाई जल्दी से जल्दी पीएम किसान के नॉर्म्स और गाइडलान्स के तहत अपने सारे कागजात अपडेट करवा लें. वरना पीएम किसान से वंचित रह सकते हैं.
👉 केंद्र सरकार ने पीएम किसान के लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया है. इस बार सिर्फ उन किसानों को ही 14वीं किस्त का लाभ दिया जाएगा, जिन्होंने ई-केवाईसी पूरा कर लिया है. साथ ही आधार सीडिंग, लैंड सीडिंग और अन्य अपनी डिटेल्स अपडेट करवा लिए हों. ऐसे में जिन किसानों ने अभी तक इन सारे कामों को पूरा नहीं किया है, वे इसे जल्दी कंप्लीट कर लें.
👉साथ ही पीएम किसान के लाभार्थियों के नाम की स्पेलिंग, आधार कार्ड नंबर और बैंक डिटेल्स सहित जमीन के कागजात भी सही होना चाहिए. यदि आपने आधार नंबर या बैंक अकाउंट नंबर गलत भर दिया है, तो 14 वीं किस्त से वंचित रह सकते हैं. ऐसे में किसाई भाई पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर अपनी गलतियों को सही कर सकते हैं.
👉स्रोत:-Agrostar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!