AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
इतने लाख लोगों को मिलेगा फ्री सिलेंडर और चूल्हा!
योजना और सब्सिडीZee News
इतने लाख लोगों को मिलेगा फ्री सिलेंडर और चूल्हा!
👉🏻उज्ज्वला योजना 2.0 के तहत सरकारी तेल कंपनियां नवंबर के अंत तक 79 लाख LPG कनेक्शन बांट चुकी हैं. यह जानकारी केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में दी। पश्चिम बंगाल में बांटे गए सबसे ज्यादा कनेक्शन:- 👉🏻उन्होंने बताया कि सबसे अधिक 17 लाख 90 हजार कनेक्शन पश्चिम बंगाल में बांटे गए. इसके बाद उत्तर प्रदेश में 13 लाख 14 हजार लोगों को एलपीजी गैस कनेक्शन की सुविधा दी गई. केंद्रीय राज्य मंत्री ने बताया कि तेल कंपनियों ने एलपीजी की बेहतर खपत को प्रोत्साहित करने और बिना देरी के आपूर्ति करने के लिए कई कदम उठाए हैं। 👉🏻लोकसभा में उनसे पूछा गया था, ‘क्या यह सच है कि दक्षिणी क्षेत्र के राज्यों सहित कुछ राज्यों में रिफाइनरियों से तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (LPG) लाने के लिए पाइपलाइनों के न होने से यह उपभोक्ताओं के लिए महंगी पड़ रही है? 👉🏻इस पर मंत्री ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय मूल्यों में वृद्धि के प्रभाव से आम आदमी को बचाने के लिए सरकार घरेलू एलपीजी के उपभोक्ता के लिए प्रभावी मूल्य को आवश्यकतानुसार घटाती-बढ़ाती रहती है. इसके अलावा सरकार ने LPG को केवल पांच प्रतिशत के सबसे कम स्लैब में रखते हुए इसे माल और सेवा कर (GST) के दायरे में शामिल कर दिया है।’ जानिए क्या है Ujjwala Yojana:- 👉🏻पीएम मोदी ने अगस्त 2021 में उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना 2.0 (PM Ujjwala Yojana 2.0) की शुरुआत की थी. इसका मुख्य उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत करने वाले लोगों को फ्री गैस कनेक्शन (Gas Connection) दिलाना है, ताकि वे धुएं से मुक्ति पा सकें. योजना के तहत लोगों को मुफ्त सिलेंडर और चूल्हा भी दिया जा रहा है। 👉🏻उज्ज्वला योजना 2.0 के तहत सरकार का लक्ष्य 1 करोड़ लोगों को फ्री गैस कनेक्शन दिलाना है. अब तक 79 लाख लोगों को इसका लाभ दिया जा चुका है. अब सिर्फ 21 लाख लोग उज्ज्वला योजना 2.0 के तहत फ्री सिलेंडर और चूल्हे का लाभ उठा सकते हैं। इस तरह करें आवेदन:- 👉🏻फ्री गैस कनेक्शन, भरा हुआ सिलेंडर और चूल्हा पाने के लिए आपको योजना के तहत आवेदन करना होगा. इसके लिए सबसे पहले pmuy.gov.in पर जाएं. फिर Apply For New Ujjwala 2.0 Connection पर क्लिक करें. यहां आपको इंडेन, भारत पेट्रोलियम और एचपी गैस कंपनी के विकल्प दिखेंगे. इनमें से किसी एक का चयन करें. इसके बाद सभी जानकारियां भरें। 👉🏻डॉक्युमेंट्स वेरिफाई होने के बाद आपने नाम पर LPG गैस कनेक्शन जारी हो जाएगा. यहां बता दें कि दूसरे चरण में LPG कनेक्शन के अलावा पहले सिलेंडर की रीफिलिंग भी मुफ्त होगी। स्रोत:- Zee News, 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
3
0
अन्य लेख