AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
इंडियन नेवी में बिना परीक्षा बन सकते हैं अधिकारी!
नौकरीNews 18
इंडियन नेवी में बिना परीक्षा बन सकते हैं अधिकारी!
👉🏻भारतीय नौसेना में नौकरी करने का मन बना रहे युवाओं के लिए एक अच्छा मौका है. इसके लिए भारतीय नौसेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत जनरल सर्विस, नेवल इंस्पेक्ट्रेट कैडर, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर, ऑब्जर्वर, पायलट, लॉजिस्टिक, एजुकेशन और इंजीनियरिंग ब्रांच में अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे Indian Navy की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर उम्मीदवार आवेदन 12 मार्च तक या उससे पहले कर सकते हैं। 👉🏻इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.joinindiannavy.gov.in/en/account पर क्लिक करके आसानी से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक http://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_10701 के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं. इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 155 पद भरे जाएंगे। महत्वपूर्ण तिथियाँ:- 👉🏻ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 25 फरवरी 2022 👉🏻ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 12 मार्च 2022 -:रिक्ति विवरण:- कुल पद – 155 👉🏻सामान्य सेवा [जीएस (एक्स)] हाइड्रो कैडर – 40 👉🏻नेवल इंस्पेक्ट्रेट कैडर (NAIC) – 6 👉🏻एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) – 6 👉🏻ऑब्जर्वर – 8 👉🏻पायलट – 15 👉🏻लॉजिस्टिक – 18 👉🏻एजुकेशन – 17 👉🏻इंजीनियरिंग ब्रांच (जीएस) – 45 योग्यता मानदंड:- 👉🏻सामान्य सेवा [जीएस (एक्स)] हाइड्रो कैडर- 60% अंकों के साथ B.Tech होना चाहिए। 👉🏻नेवल इंस्पेक्ट्रेट कैडर (NAIC)- उम्मीदवारों को अंग्रेजी में 60% अंक के साथ 10वीं और 12वीं कक्षा पास होना चाहिए. साथ ही न्यूनतम 60% अंकों के साथ ऑटोमेशन / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स / माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स / इंस्ट्रुमेंटेशन / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेली कम्युनिकेशन / इंस्ट्रुमेंटेशन एंड कंट्रोल / कंट्रोल इंजीनियरिंग / प्रोडक्शन / इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन के साथ मैकेनिकल / मैकेनिकल में BE/B.Tech होना चाहिए। 👉🏻एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC)- न्यूनतम 60% अंकों के साथ किसी भी विषय में BE/B.Tech होना चाहिए. साथ ही अंग्रेजी में 60% अंकों के साथ 10वीं और 12वीं कक्षा पास होना चाहिए। 👉🏻ऑब्जर्वर- न्यूनतम 60% अंकों के साथ किसी भी विषय में BE/B.Tech होना चाहिए. साथ ही अंग्रेजी में 60% अंकों के साथ 10वीं और 12वीं कक्षा पास होना चाहिए। 👉🏻पायलट- न्यूनतम 60% अंकों के साथ किसी भी विषय में BE/B.Tech होना चाहिए. साथ ही अंग्रेजी में 60% अंकों के साथ 10वीं और 12वीं कक्षा पास होना चाहिए। 👉🏻लॉजिस्टिक- उम्मीदवारों के पास B.Tech, MBA और B.Sc/B.Com/B.Sc IT की डिग्री होनी चाहिए. 👉🏻एजुकेशन- 60% अंकों के साथ M.Tech होना चाहिए। 👉🏻इंजीनियरिंग ब्रांच (जीएस)- न्यूनतम 60% अंकों के साथ ऑटोमेशन के साथ मैकेनिकल/मैकेनिकल (ii) मरीन (iii) इंस्ट्रुमेंटेशन (iv) प्रोडक्शन (v) एरोनॉटिकल (vi) ) इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (vii) कंट्रोल इंजीनियरिंग (viii) ) एयरो स्पेस (ix) ऑटोमोबाइल (x) धातुकर्म (xi) मेक्ट्रोनिक्स (xii) इंस्ट्रुमेंटेशन एंड कंट्रोल में BE / B.Tech की डिग्री होनी चाहिए। चयन प्रक्रिया:- 👉🏻आवेदनों की जांच 👉🏻SSB साक्षात्कार 👉🏻मेडिकल टेस्ट 👉🏻फाइनल मेरिट लिस्ट स्रोत:-News 18, 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
4
0
अन्य लेख