AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
आ गयी है नई इलेक्ट्रिक नेनो!
ऑटोमोबाइलAgrostar
आ गयी है नई इलेक्ट्रिक नेनो!
👉इलेक्ट्रिक जमाने में सस्ती और बेहतरीन रेंज वाली कार और बाइक देने की होड़ मची हुई है। बेहद कम कीमत के इलेक्ट्रिक वाहन की बात करें तो 1 लाख रूपए से कम में तो बाइक भी नहीं आ रही। इंडिया की सबसे सस्ती कार का तमगा प्राप्त कर चुकी टाटा नैनो को नया अवतार मिल गया है। टाटा नैनो अब इलेक्ट्रिक अवतार में सड़क पर दौड़ने को तैयार है। सड़कों पर नैनो की रफ़्तार अन्य कार की तुलना में ज्यादा होगी। क्योंकि नैनो को 3 लाख रूपए से भी कम कीमत में मार्केट के अंदर पेश किया जा सकता है। रतन टाटा का सपना था कि हर एक भारतीय अपना कार खरीदने का सपना पूरा कर सके। इसलिए नैनो को सिर्फ एक लाख रूपए में उतारा गया था। इलेक्ट्रिक में भी यह सबसे सस्ती कार हो सकती है। 👉टाटा द्वारा स्थापित इलेक्ट्रा ईवी ने अपने संस्थापक श्रीमान रतन टाटा को कस्टम-निर्मित 72वी नैनो ईवी प्रस्तुत की। “टीम इलेक्ट्रा ईवी के लिए यह सपने के सच होने जैसा पल रहा, जब कस्टम-निर्मित 72वी नैनो ईवी की सवारी खुद श्रीमान टाटा ने की। कंपनी ने लिखा “हमें श्री टाटा की नैनो ईवी देने और उनकी अमूल्य प्रतिक्रिया से बहुत गर्व है। टाटा ने अपने नैनो कार 1 लाख में लॉन्च की थी। देखने वाली बात तो यह है कि नैनो का इलेक्ट्रिक वेरिएंट लोगों की जेब के कितना अनुकूल होगा। 👉इलेक्ट्रा ईवी ने अभी तक लिमिटेड परिवर्तित टाटा नैनो इलेक्ट्रिक वाहनों की ही आपूर्ति की है। जिन्हें NEO ईवी भी कहा जा सकता है। बेंगलुरु स्थित अंतिम-मील मोबिलिटी सेवा – सैनिकपॉड सिट एंड गो ऑल-इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेवा मदरपॉड इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित है। यह पूरी तरह से देश के पूर्व सैनिकों द्वारा ही संचालित है। टाटा मोटर्स ने 2018 में अपनी सबसे चाहती नैनो कॉम्पैक्ट कार का उत्पादन बंद कर दिया था। जिस साल कंपनी के साणंद उत्पादन संयंत्र में 👉पिछले साल, घरेलू वाहन निर्माता कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल व्यवसाय को बढ़ाने के लिए 7,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाकर नेक्स्ट पांच वर्षों में 10 और इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने की घोषणा की। 10 ईवी में से 7 इलेक्ट्रिक कार तो आने वाले चार वर्षों में ही लॉन्च किए जाने की योजना है। टाटा मोटर्स की आने वाली इलेक्ट्रिक कारों में हैचबैक अल्ट्रोज़ और टियागो के वेरिएंट हो सकते हैं। टाटा मोटर्स के ब्रांड जगुआर लैंड रोवर की भी आने वाले पांच वर्षों में छह नई इलेक्ट्रिक लैंड रोवर एसयूवी लॉन्च करने की प्लानिंग है। जगुआर ने पूर्व में घोषणा की थी कि 2025 से उसे एक ऑल-इलेक्ट्रिक ब्रांड बनना है। स्रोत :--Agrostar 👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
4
0