AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
आ गई दमदार इलेक्ट्रिक साइकिल!
ऑटोमोबाइलTV9
आ गई दमदार इलेक्ट्रिक साइकिल!
🚲भारत में बीते एक साल के दौरान इलेक्ट्रिक गाड़ियों के सेगमेंट में तेजी से विस्तार हो रहा है और साइकिल भी इससे अछूती नहीं है. नेक्स्जू मोबिलिटी ने एक इलेक्ट्रिक बाई-साइकिल से पर्दा उठाया है. यह एक लॉन्ग रेंज इलेक्ट्रिक साइकिल है, जो डिटैचेबल बैटरी के साथ आती है. यानी इसे आप चार्ज करने के लिए अपने घर में भी जा सकते हैं, ताकि चोरी होने के अलावा दूसरी हानियों से बचाया जा सके. दरअसल, निर्माता कंपनी का दावा है कि यह साइकिल Bazinga e-cycles सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज दे सकती है, जबकि दिल्ली से मेरठ की दूरी गूगल मैप्स पर 100 किलोमीटर की दिखा रहा है! 50 हजार रुपये से कम है कीमत- 🚲Bazinga e-cycles का प्राइस टैग 49,445 रुपये है और यह कीमत बेस वेरियंट की बताई गई है, जबकि हाई-एंड और कार्गो ईसाइकिल की कीमत 51,525 रुपये रखी गई है. कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक साइकिल पुरुष और महिलाएं दोनों चला सकते हैं. साथ ही वह किसी भी वेरियंट का चुनाव कर सकते हैं! 15 किलोग्राम का भार लेकर जा सकते हैं- 🚲यह बाइ साइकिल में ली-आयन बैटरी दी गई है, जो रिमूवेबल यानी डिटैचेबल रूप में आती है, जिसे लगाकर यूजर्स 100 किलोमीटर का सफर तय कर सकता है. इसको काफी अच्छे डिजाइन से लैस किया गया है. इस साइकिल पर सवारी समेत 15 किलोग्राम एक्स्ट्रा भार ले जाया जा सकता है. इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है! स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा गया है- 🚲इस ई साइकिल में राइडर्स के स्वास्थ्य का ध्यान रखा गया है, जिसके लिए अगर वह पैडल का इस्तेमाल करना चाहे तो उसे भी कर सकता है. साथ ही कंपनी ने इसे ईजी पेमेंट सिस्टम के साथ पेश किया है. इसके लिए कंपनी ने जेस्ट मनी के साथ टाइअप किया है! हीरो की ई साइकिल से होगा मुकाबला- 🚲इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हीरो लेक्ट्रो ने बीते महीने यानी दिसंबर में अपनी दो लेटेस्ट डिजाइन वाली साइकिल से पर्दा उठाया था. इनके नाम F2i और F3i इलेक्ट्रिक माउंटेन साइकिल (MTBS) रखा गया था. कंपनी की ये साइकिल ब्लूटूथ और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करती हैं. इस इलेक्ट्रिक साइकिल को शहरी ट्रैक्स के साथ-साथ ऑफ-रोड ट्रैक्स पर आरामदायक राइडिंग अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है! स्त्रोत:- TV9 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
14
1