भू अभिलेखगांव कनेक्शन
आसानी से समझें कि क्या होते हैं खेती को मापने के पैमाने!
👉🏻भारत के ज्यादातर भागों में खेती को मापने के लिए गज, हाथ, गट्ठा, जरीब, बिस्सा, बिस्वांसी, उनवांसी, कचवांसी, बीघा, किल्ला, एकड, हैक्टेयर आदि मात्रकों का प्रयोग होता हैं। लेकिन बहुत लोगों को ये समझ में नहीं आते हैं कि गज कितना होता है, गट्ठा कितना होता है या बिस्वांसी कितने क्षेत्र को कहते हैं। इस लिए आज हम इन सभी सम्स्याओं का समाधान लेकर आए हैं और इसके बाद आपको किसी से पूछने की जरूरत नहीं पड़ेगी कि कच्चा बीघा क्या होता है और पक्का बीघा क्या होता है।
लम्बाई मापने के मात्रक:-
👉🏻अभी तक गाँव के चकरोड, खलिहान, घूर, ऊसर, बंजर आदि सरकारी जमीनों की जानकारी के लिए लेखपाल और तहसील के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार के इस कदम से एक तरफ जहाँ पारदर्शिता बढ़ेगी वहीं एक क्लिक में ग्रामीण अपने गाँव में स्थित सरकारी जमीनों के बारे में आसानी से जानकारी पा सकेंगे।
स्रोत:- Gaon Connection,
👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!