समाचारAgrostar
आवास योजना की नयी सूची जारी!
👉प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत केंद्र सरकार ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के कमजोर आय वर्ग के परिवारों को पक्के मकान बनाने के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करा रही है। किसानों के साथ-साथ सभी कमजोर और गरीब तबके के परिवार योजना का लाभ ले सकते हैं। योजना के तहत मार्च 2022 तक देशभर में 2 करोड़ घर बनाने का लक्ष्य है।
👉किन्हें और कितना लाभ मिलेगा?
▶पहला घर बनाने पर लाभ दिया जाएगा।
▶योजना के तहत 2.67 लाख रुपए तक अनुदान मिलेगा। ) घर बनाने और होम लोन पर सब्सिडी दी जाएगी।
👉आवेदन
▶योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
▶ग्राम पंचायत कार्यालय में जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
👉स्त्रोत:-Agrostar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!