AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
आलू में पिछेती झुलसा रोग के लक्षण एवं बचाव!
गुरु ज्ञानAgrostar
आलू में पिछेती झुलसा रोग के लक्षण एवं बचाव!
👉आज के कृषि ज्ञान मे हम जानेंगे आलू की फसल मे पछेती झुलसा के बचाव के बारे मे,यह आलू की फसल में फफूंद से लगने वाली एक भयानक बीमारी है। 👉इस बीमारी का प्रकोप आलू की पत्ती, तने तथा कन्दों, सभी भागों पर होता है। जैसे ही मौसम बदली युक्त होता है और तापमान 10-20 डिग्री सेंटीग्रेड के मध्य तथा आपेक्षित आर्द्रता 80 प्रतिशत हो, तो इस बीमारी की संभावना बढ़ जाती है। 👉साथियों इस समय फसल को तुरन्त ही सिंचाई बन्द कर दें। यदि आवश्यक हो तो बहुत हल्की सिंचाई ही करें तथा लक्षण दिखाई देने पर एग्रोस्टार का कूपर 1 (कॉपर ऑक्सी क्लोराइड 50% डब्ल्यू पी) को 1 किग्रा० प्रति एकड़ 300 लीटर पानी में मिलाकर फसल पर छिड़काव करें या एग्रोस्टार का रोजतम (अज़ाक्सीस्ट्रॉबिन 11% + टेबुकोनाज़ोल 18.3% एससी ) को 500 मिली० प्रति एकड़ 200 लीटर पानी में मिलाकर फसल पर छिड़काव करें। 👉स्रोत:-Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
8
1
अन्य लेख