AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
आलू की मिलेगी रेकॉर्डतोड उपज!
गुरु ज्ञानAgrostar
आलू की मिलेगी रेकॉर्डतोड उपज!
🌱आज एग्रोस्टार के इस खास पेशकश में हम जानेंगे आलू बीज शोधन के बारे में 🥔. ▶आलू मुख्य आर्थिक फसल है। इस समय में आलू की बुवाई का काम तेजी से चल रहा है। ऐसे में किसानों को चाहिए कि बुवाई से पहले बीज शोधन और भूमि अवश्य करें। ▶इससे आलू की गुणवत्ता और उत्पादन प्रभावित नहीं होता है। ▶उर्वरक का प्रयोग भी मृदा परीक्षण कराने के बाद विशेषज्ञ की राय के अनुसार ही करें। ▶इससे लागत में भी कमी आएगी और फसल की जरूरत के सभी तथ्य भी उसे मिल जाएंगे, जिससे बेहतर गुणवत्तापरक ज्यादा उत्पादन किया जा सकता है। ▶मिट्टी जनित और बीज जनित रोग और किट से बचाव के लिए और आलू की बेहतर पैदावार एवं उच्च गुणवत्ता की फसल प्राप्त करने के लिए बुवाई से पहले आलू के कंद को उपचारित करना जरुरी होता है ।  ▶ उपचारित करने के लिए Carboxin37.5%+ Thiram37.5% WS (Vitavax Power) - 200 ग्राम / 1000 किलो ग्राम आलू, Penflufen 240 FS 100 मिली / 1000 किलो ग्राम आलू, , Pencycuron 22.9% SC - 500 मिली / 1000  किलो ग्राम। 🌱स्त्रोत:-AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद।
7
4