गुरु ज्ञानAgroStar
आलू की फसल में सफेद मक्खी का नियंत्रण!
🥔 आलू की फसल में सफ़ेद मक्खी कीट के शिशु और वयस्क दोनों ही पत्तियों से रस चूसकर, पत्तो को और पोधो को कमजोर करते है | यह पत्तों से रस चूसती है जिसके कारण पत्ते मुड जाते है और इस किट का प्रकोप बढ़ने पर पौधों का विकास रुक जाता है, जिससे पैदावार में भारी कमी आती है।
🥔 आलू की फसल में सफ़ेद मक्खी लीफ कर्ल वायरस को फैलने के लिए रोगवाहक का काम करती है |सफ़ेद मक्खी कीट सर्वेक्षण एवं नियंत्रण हेतु 5 पिले चिपचिपे जाल लगाए और रासायनिक नियंत्रण हेतु, एसिटामिप्रिड 20% एसपी घटक युक्त मेड्रिड 0.6 ग्राम या इमिडाक्लोप्रिड 70%डब्ल्यूजी घटक युक्त मेंटो 0.4 ग्राम प्रति लीटर पानी में मिलकर छिड़काव करे।
🥔 स्त्रोत:-AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।