AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
आलू की फसल में रस चूसक कीट का नियंत्रण!
गुरु ज्ञानAgrostar
आलू की फसल में रस चूसक कीट का नियंत्रण!
🥔 आलू की फसल में कई तरह के रस चूसक कीट जैसे माहू, हरा तेला, सफ़ेद मक्खी आदि का प्रकोप हो जाता है। 🥔 जिसके कारण फसल में कई तरह की विकृतियां आ जाती हैं तथा पौधे को अच्छी तरह से वृद्धि एवं विकास में बांधा पहुंचाते है। 🥔 आलू के पौधे कमजोर और दुबले पतले होकर सूखने लगते है. आलू में रस चूसक कीटों के नियंत्रण के लिए एग्रोस्टार का क्रूजर जिसमे थायोमेथोक्सम 25 % डब्ल्यू जी नामक रासायनिक तत्व पाया जाता है जिसको 40 ग्राम प्रति एकड़ की दर से 200 लीटर पानी में पर्णीय छिड़काव करें या 80 ग्राम प्रति एकड़ 200 लीटर पानी में मिला कर भूमि शोधन करें। 🥔इसके अलावा डाइमेथोएट 30 प्रतिशत ई सी @ 80 मिली० प्रति एकड़ की दर से फसल पर छिड़काव करें। 🥔स्त्रोत:- AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।
4
1
अन्य लेख