AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
आलू की फसल को बचाएं इस खतरनाक वायरस से!
सलाहकार लेखएग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
आलू की फसल को बचाएं इस खतरनाक वायरस से!
👉🏻आलू की पत्ती मुड़ने वाला रोग (पोटेटो लीफ रोल):- भाइयों यह एक वायरल बीमारी है जो (पी.एल.आर.वी.) वायरस के द्वारा फैलती है। इस बीमारी में फसल की पत्तियां पूरी तरह से मुड़ जाती हैं। 👉🏻माहू है इस वायरस का वाहक:- माहू का प्रकोप जब फसल पर होता है तो वह पत्तियों तथा तने से चिपककर उनका रस चूसते हैं जिसके कारण पौधे पर घाव बन जाते हैं फलस्वरूप वहीँ से वायरस का संक्रमण होना शुरू हो जाता है. 👉🏻रोकथाम के उपाय:- इसकी रोकथाम के लिए रोग रहित बीज बोना चाहिए तथा इस वायरस के वाहक माहू की रोकथाम दैहिक कीटनाशक तथा ऑक्सीडेमेटोन मिथाइल 25% ई सी @ 100 मिली० प्रति एकड़ के दर से 200 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करना चाहिए। 👉🏻 खेती तथा खेती सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए कृषि ज्ञान को फॉलो करें। फॉलो करने के लिए अभी क्लिक ulink://android.agrostar.in/publicProfile?userId=558020 करें।
स्रोत:- एग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, प्रिय किसान भाइयों दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक👍करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
26
7
अन्य लेख