योजना और सब्सिडीAgroStar
आप भी कमा सकते हैं लाखों रुपय!
✅ हमारे देश के किसानों के द्वारा कई तरह की फसलों की खेती की जाती हैं. ताकि वह कम समय में अपनी फसल से अधिक से अधिक मुनाफा प्राप्त कर सकें. देखा जाए तो किसान कम खर्च में होने वाले वाली फसलों की तरफ बहुत ही तेजी के साथ आगे बढ़ रहे हैं. इसी क्रम में केंद्र सरकार के द्वारा भी किसानों की मदद के लिए एक मिशन शुरू किया गया है जिसका नाम एरोमा मिशन है. सरकार के इस मिशन के तहत सुगंधित फसलों की खेती करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जाएगा. एरोमा मिशन के तहत देश के किसानों को सुगंधित फसलों की खेती के लिए ट्रेनिंग की भी सुविधा उपलब्ध करवाई जाएंगी.
1️⃣ लेमन ग्रास -
इसका इस्तेमाल सबसे अधिक परफ्यूम, साबुन, निरमा, डिटर्जेंट, तेल, हेयर ऑयल, मच्छर लोशन, सिरदर्द की दवा आदि कई तरह की उत्पाद बनाने के लिए किया जाता है. किसान लेमन ग्रास की खेती को साल में कभी भी कर सकते हैं.
2️⃣ जिरेनियम -
जिरेनियम के पौधे से औषधीय दवाएं और साबुन, इत्र और सौंदर्य के प्रॉडक्ट बनाने में किया जाता है. देखा जाए तो भारत में कुछ ही सालों से जिरेनियम की खेती की जा रही है. इसे पहले यह खेती विदेशी में की जाती थी. जिरेनियम की खेती कम पानी में अच्छा उत्पादन देती है.
3️⃣ मेंथा -
इस खेती को देश के किसान के बीच में कई तरह के नामों से जाना जाता है. इन्हीं नाम में सबसे अधिक लोकप्रिय मिंट और मेंथा है. इसका इस्तेमाल ब्यूटी प्रोडक्ट्स, टूथपेस्ट और अन्य कई तरह के उत्पादों को तैयार किया जाता है. देखा जाए तो भारत मेंथा तेल का सबसे बड़ा उत्पादक देश है.
4️⃣ खस -
यह एक ऐसी खेती है, जिससे किसान कम लागत में हर एक तरह से मुनाफा पा सकता है. कहने का मतलब है कि किसान खस के फूल, जड़ और पत्तियों से भी बाजार में अच्छी कमाई कर सकते हैं. क्योंकि इसका उपयोग महंगे इत्र, सुगंधित पदार्थ, सौंदर्य प्रसाधनों तथा दवाइयों को बनाने में सबसे अधिक किया जाता है.
5️⃣ अश्वगंधा -
यह एक औषधीय पौधा है, जिसका इस्तेमाल सबसे अधिक भारतीय चिकित्सा पद्धतियों में किया जाता है. इसका खासतौर पर इस्तेमाल आयुर्वेद और यूनानी दवाओं में होता है.
✅ स्त्रोत:- AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।