AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
आने जाने का रास्ता रोकने पर कानून व सज़ा!
समाचारSampattechno
आने जाने का रास्ता रोकने पर कानून व सज़ा!
👉🏻आज के इस पोस्ट में हम बात करेगें कि यदि कोई व्यक्ति किसी का आने जाने का रास्ता रोकता है तो ऐसे परिस्थिति में रास्ता को खुलवाने का कानूनी तरीका क्या है। यहाँ पर हम कुल तीन तरह के समस्या का समाधान के बारे में चर्चा करेंगे। पहला यह कि यदि कोई व्यक्ति सरकारी रास्ता रोकता है तो उसके उपर कानूनी कार्यवाही क्या हो सकती है। दूसरा यह कि यदि कोई व्यक्ति किसी निजी रास्ता को रोकता है तो उस रास्ते को कैसे खुलवाया जाएगा। तीसरा यह कि यदि कोई व्यक्ति को अपने निवास स्थान से मुख्य मार्ग पर आने जाने का कोई रास्ता नहीं है तो वह रास्ते का मांग कहाँ करें। सरकारी रास्ता कैसे खुलवाएं:- 👉🏻यदि कोई व्यक्ति सरकारी रास्ते पर आने जाने से रोकता है यानी कि सरकारी रास्ता पर गैरकानूनी तरीके से अतिक्रमण कर लिया है, हो सकता है कि उस रास्ते पर कोई अस्थाई घर बना लिया है या सरकारी रास्ता को इस प्रकार से रोक दिया है जहाँ आने जाने में काफी मुश्किल होता है तो ऐसे परिस्थिति में आप एक लिखित आवेदन जिला प्रशासन को दे और रास्ता खाली करवाने का मांग करें साथ ही आवेदन में इस बात का भी उल्लेख करें कि उक्त व्यक्ति ने कब-कब रास्ता रोका है। यदि इस आवेदन पर कोई विचार नहीं किया गया है तो ऐसे परिस्थिति में आप Cr.P.C का Section 133 के तहत S.D.O कोर्ट में आवेदन दे और रास्ता खाली करवाने का डिमांड करें। जिस रास्ते को यहाँ पर रोका गया है उस रास्ते पर आने जाने में जितना व्यक्ति को परेशानी हो रही है वो सभी व्यक्ति एक साथ पब्लिक पेटिशन जिला प्रशासन को देंगे तो जल्दी से कार्रवाई शुरू हो जाएगा और जो व्यक्ति रास्ता रोका है उसको भी हिदायत दिया जाएगा कि वो भविष्य में इस प्रकार का कार्य नहीं करें। यदि वह व्यक्ति उस कार्य को दोहराया तो उसके उसर F.I.R भी दर्ज हो सकता है और उसे जेल भी जाना पड़ सकता है। निजी रास्ता कैसे खुलवाएं:- 👉🏻यदि आपका निवास स्थान से मुख्य मार्ग पर आने जाने के लिए बीच में कोई निजी व्यक्ति का रास्ता है जिसका उपयोग आप पहले से आने जाने के लिए करते आ रहे हैं तो ऐसी परिस्थिति में वह व्यक्ति उस निजि रास्ता को अचानक से नहीं रोक सकता है। भले ही नक्शे में वह रास्ता पास हो या न हो। यदि निजी रास्ता को रोकता है तो ऐसे परिस्थिति में आपको एक आवेदन जिला अधिकारी के नाम से तैयार करके जिला अधिकारी के कार्यालय में जमा करना होगा। उस आवेदन में इस बात का भी जिक्र करें कि आप उपयुक्त रास्ते का आने जाने के लिए पहले से उपयोग कर रहे हैं। जितना दिन से आप उस रास्ते का उपयोग आने जाने के लिए कर रहें हैं उसको भी आवेदन में दर्शाए। साथ ही यदि आपके अलावा और भी व्यक्ति को यही समस्या हैं तो ऐसे परिस्थिति में आप सभी मिलकर एक पब्लिक पेटिशन ही तैयार करें। यहाँ ध्यान रखने वाला बात यह है कि यदी आपको उस रास्ता के अलावा और कोई रास्ता आने जाने के लिए नहीं है तभी आप निजि रास्ता रोकने का आवेदन जिला अधिकारी को दें। यदि आपको आने जाने के लिए कोई दूसरा रास्ता हैं तो ऐसे परिस्थिति में आपका आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। आवेदन जमा करने के पश्चात आप कोर्ट से स्टे ऑर्डर जरूर लें। एक बार स्टे ऑर्डर मिलने के बाद उस रास्ते को न तो रोका जा सकता है और न हीं किसी प्रकार का निर्माण कार्य शुरू किया जा सकता है जब तक कि इसपर अंतिम आदेश पारित न हो जाए। नया रास्ता खुलवाने का तरीका:- यदि आपका निवास स्थान ऐसे जगह पर है जहाँ से मुख्य मार्ग पर आने जाने के लिए कोई भी रास्ता नहीं है तो ऐसे परिस्थिति में आप रास्ते की मांग अधिकारी से कर सकते है। यदि आपका निवास स्थान कुछ ऐसे जगह पर है जहाँ से आप पहले से छोटे रास्ते के द्वारा आते जाते थे। जैसे किसी के निजी खेत से आते जाते थे या खेत के बार्डर से आते जाते थे तो ऐसे परिस्थिति में आप नये रास्ते का मांग कर सकते हैं। लेकिन यहाँ पर आपको ध्यान में रखना होगा कि जहाँ से आप रास्ते की डिमांड कर रहे हैं वहां पर आपका निवास स्थान होना चाहिए न कि खेती का जमीन। ऐसे परिस्थिति में आप नया रास्ता खुलवाने के लिए वहाँ के S.D.M/S.D.O से आग्रह कर सकते हैं। यदि आपको जो रास्ते का समस्या है वही समस्या और भी व्यक्ति को है तो पब्लिक पेटिशन ही तैयार करें। यदि आप लोग नगर निगम में रहते हैं तो नगर निगम कार्यालय में आवेदन जमा करें। यदि नगरपालिका में रहते हैं तो नगरपालिका कार्यालय में आवेदन जमा करें। हलांकि कहीं से सरकारी रास्ते को निकालने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा मेहनत करना होगा उसके बाद ही वहां रास्ता निकाला जाएगा। इसमें आपको ज्यादा समय और ज्यादा मेहनत करना होगा तभी सफल हो सकता है हैं। यदि आप जल्द बाजी में हैं तो आपसी सहमति से भी रास्ता निकाला जा सकता है। आपको बता दे कि यदि आप पहले से किसी रास्ते का उपयोग आने जाने के लिए करते आ रहे हैं चाहे वो रास्ता निजी हो या सरकारी उस रास्ते को अचानक से बंद नहीं किया जा सकता है। स्रोत:- Sampattechno, 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
22
7
अन्य लेख