कृषि वार्ताAgrostar
आधार पर मिलेंगे सोलर पंप!
📢📢देश के कई राज्यों में इस वक्त गिरता हुआ भूजल स्तर चिंता का विषय बना हुआ है. ऐसे में फसलों की सिंचाई प्रभावित न हो इसके लिए तरह-तरह के विकल्पों पर काम किया जा रहा है. इसी कड़ी में योगी सरकार ने प्रदेश भर में 10000 सोलर पंप पहले आओ पहले पाओ के आधार पर देने का फैसला किया है।
36 घंटे के अंदर ठीक किए जाएंगे खराब ट्यूबवेल -
📢📢कृषि मंत्री ने एक समीक्षा बैठक के दौरान बताया कि सरकारी ट्यूबवेल खराब होने पर उनको 36 घंटों के अंदर ठीक किया जाएगा. अगर इस मामले में देरी होती है तो संबंधित विभाग की इसके प्रति जवाबदेही होगी. इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को बिजली की आपूर्ति को सुनिश्चित किए जाने और गोल्डन कार्ड जल्द बनाने के निर्देश दिए हैं।
किसानों के लिए राहत -
📢📢बता दें कि 10000 सोलर पंप दिए जाने की घोषणा किसानों के लिए राहत लेकर आई है. इस बार प्रदेश में बारिश समान्य से भी कम दर्ज की गई है. ऐसे में फसलों की सिंचाई प्रभावित हो सकती है. बिजली की समस्या भी इधर कुछ महीने में सामने आई है. ऐसे में सोलर पंप के सहारे किसानों की सिंचाई की समस्या का समाधान हो सकता है. साथ ही उपज में भी कमी नहीं आएगी और किसानों की आय भी प्रभावित नहीं होगी।
स्त्रोत:- एग्रोस्टार
👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!