AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
आधार कार्ड में बदलाव के लिए नहीं जाना होगा आधार केंद्र!
समाचारAgrostar
आधार कार्ड में बदलाव के लिए नहीं जाना होगा आधार केंद्र!
◾सरकार ने लिया निर्णय सरकार ने आधार से जुड़ी सभी सेवाओं को डाकिये के जरिए लोगों के घरों तक पहुंचाने का निर्णय लिया है। आपको बताते है की अभी नया आधार कार्ड बनवाने और आधार कार्ड में किसी भी तरह के अपडेट कराने के लिए लोगों को आधार सेंटर आधार सेंटर जाना पड़ता है। UIDAI डाकियों को दे रहा ट्रेनिंग:- ◾आधार संबंधी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए UIDAI अभी डाकियों को Training दे रहा है । पहले चरण में IPPB के लिए काम कर रहे 48,000 ऐसे डाकियों को ट्रेनिंग देकर आधार से जुड़ी काम करने की अनुमति दी जाएगी, जो देश के दूर-दराज के हिस्सों में काम करते हैं। वहीं दूसरे चरण में 1,50,000 डाक अधिकारियों को कवर किया जाएगा। डाकिये देंगे घर-घर सेवा: - ◾IPPB के साथ जुड़े डाकिये आधार से संबंधित लगभग सभी सुविधाएं मुहैया कराएंगे। आपको बता दें की इनमें नए आधार के लिए नामांकन, बच्चों का आधार बनाना, आधार No. को Mobile No. से लिंक करना अन्य विवरणों को Update करना शामिल है। हालांकि,सरकार ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि घर पर ही आधार सर्विस लेने के लिए किसी व्यक्ति को ऑनलाइन अप्लाई करना होगा या फिर स्मार्ट फोन के जरिए डाकिए से संपर्क करना होगा। ◾ 755 जिलों में काम कर रह है आधार सेंटर; गौरतलब है कि देश के सभी 755 जिलों में आधार सेंटर काम कर रह हैं। UIDAI आधार में विवरण अपडेट करने की ऑनलाइन सुविधा प्रदान करता है। आधार कार्ड बनवाने या मौजूदा आधार कार्ड में डिटेल्स अपडेट करने वाले के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट भी लिया जा सकता है। ◾आधार सर्विस सेंटर्स पर आधार बनवाने के लिए एनरोलमेंट से लेकर आधार में मौजूद डिटेल अपडेट कराने की सुविधा मिलती है। इन डिटेल्स में - नाम , जन्म तिथि , मोबाईल नंबर , ई-मेल आई डी आदि बदलवाना,पता अपडेट कराना,फोटो बदलना और बायोमेट्रिक अपडेट कराया जाना शामिल है। स्त्रोत:- Agrostar, 👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
24
2
अन्य लेख