गुरु ज्ञानAgroStar
आद्र गलन समस्या का होगा खात्मा !
▶️ यह एक मिट्टी जनित कवक रोग है।
▶️ इस रोग के फैलने से सीडलिंग मुरझाने लगती हैं।
▶️ कुछ समय बाद मिट्टी की सतह पर तना गल जाता है और सीडलिंग नीचे गिर जाती है।
▶️ इस रोग में सीडलिंग का तना आधार से काला पड़ कर कमजोर होने लगता है और कुछ समय बाद वह सीडलिंग गिर जाती है।
▶️ इस रोग की समस्या ज्यादा होने पर पौधों की पत्तियां पीली हो कर सूखने लगती हैं।
▶️ पौधे जमीन या मिट्टी के ऊपर गिरने लग जाते हैं या फिर लेटे हुए नजर आते हैं।
▶️ प्रभावित हुए पौधों पर या मिट्टी की सतह पर सफ़ेद रंग के कवक या फंगस दिखाई देते हैं।
▶️ रोपाई के दौरान जब पौधे घनी मात्रा में निकलते हैं तो यह बीमारी अधिक तीव्रता से फैलती है।
▶️ इसके बचाव के लिए आप एग्रोस्टार मैंडोज़ (कार्बेन्डाजिम 46.27% एससी) फफुंदनाशक का 300 -350 ग्राम /एकड़ से छिड़काव करें ।
▶️स्त्रोत:-AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।