AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
आत्मा योजना' से दोगुनी होगी किसानों की आय!
कृषि वार्तान्यूज18
आत्मा योजना' से दोगुनी होगी किसानों की आय!
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने 'आत्मा' (एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एजेंसी) नाम से एक स्कीम बनाई है, जिसके तहत कृषि से जुड़ी विभिन्‍न योजनाओं के तहत किसानों को खेती आधुनिक बनाने की ट्रेनिंग मिल सकती है। इस स्कीम को 684 जिलों में लागू कर दिया गया है। इसके तहत किसानों का प्रशिक्षण, प्रदर्शन, अध्‍ययन, दौरे, किसान मेले, किसान समूहों को संगठित करने और फार्म-स्‍कूलों का संचालन होगा। इस स्कीम का मकसद कृषि वैज्ञानिकों और किसानों के बीच अच्छा तालमेल बैठाना भी है। इसे ठीक तरह से लागू करके किसानों की आय में इजाफा किया जा सकता है। वैज्ञानिक तरीके से खेती करके कम लागत में अधिक पैदावार की जा सकती है। अब तक 19.18 लाख किसानों को नई तकनीक से खेती करने की ट्रेनिंग दी गई है। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद अपने कृषि विज्ञान केन्‍द्रों (KVK) नेटवर्क के जरिए टेक्नॉलोजी मूल्‍यांकन, प्रदर्शन और किसानों की क्षमता के विकास का कार्य करता है। इसने इस साल 15.75 लाख किसानों को ट्रेनिंग दी है। चावल, गेंहू, दलहन, मोटे अनाज और पोषक अनाजों का उत्‍पादन और उत्‍पादकता बढ़ाने को लेकर 3,42,188 किसानों को ट्रेंड किया गया। जबकि बागवानी विकास मिशन के तहत फलों, सब्‍जियों, मशरूम, मसालों, फूलों, सुगंधित पौधों, नारियल, काजू और बांस आदि की फसल के बारे में 1,91,086 किसानों को ट्रेंड किया गया। स्रोत – न्यूज 18, 15 दिसंबर 2019 यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे, तो फोटो के नीचे दिए पीले अंगूठे के निशान पर क्लिक करें और नीचे दिए विकल्पों के माध्यम से अपने सभी किसान मित्रों के साथ साझा करें।
153
0
अन्य लेख