AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
असली-नकली सुपर फास्फेट और पोटाश को पहचानें
कृषि वार्ताAgrostar
असली-नकली सुपर फास्फेट और पोटाश को पहचानें
बाजार में नकली उर्वरकों की मौजूदगी बढ़ चुकी है लेकिन किसान कुछ आसान तरीकों से असली और नकली उर्वरकों की पहचान कर सकते हैं। सुपर फास्फेट सुपर फास्फेट की पहचान है इसके सख्त दाने तथा इसका भूरा काला बादामी रंग। इसके कुछ दानों को गर्म करें यदि ये नहीं फूलें तो समझ लें असली सुपर फास्फेट है। सुपर फास्फेट नाखूनों से आसानी से नहीं टूटता है।
83
0
अन्य लेख