AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
अल्पसंख्यक युवाओं के लिए यूपी सरकार का बड़ा फैसला !
समाचारAgrostar
अल्पसंख्यक युवाओं के लिए यूपी सरकार का बड़ा फैसला !
👉नमस्कार किसान भाइयों स्वागत है आप का एग्रोस्टार के कृषि लेख में ,यूपी सरकार के गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे के फैसले को लेकर विपक्षी दल जमकर आलोचना कर रहे हैं. जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने भी इसका विरोध किया है . इसी बीच अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने बयान दिया कि यह सबकी सरकार है इसलिए अल्पसंख्यकों के भविष्य के लिए सरकार गंभीर है. उसको शिक्षित करना, रोजगार देना सरकार का लक्ष्य है . 👉यूपी में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे के फैसले को लेकर हो रहे विरोध के बीच योगी सरकार ने अल्पसंख्यक युवाओं के लिए बड़ा फैसला लिया है. सरकार अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में युवाओं के लिए विशेष रोजगार मेले का आयोजन करेगी. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने इसको लेकर सेवायोजन व अन्य विभागों के अधिक के साथ चर्चा की है. इसके बाद इसके लिए प्रस्ताव तैयार करने का काम शुरू हो गया है. 👉ये रोजगार मेले खासकर उन क्षेत्रों में आयोजित किए जाएंगे, जिनमें मुस्लिम आबादी ज्यादा है. अल्पसंख्यक युवाओं को उनकी रुचि के क्षेत्र में ही रोजगार के मौके मिलेंगे. साथ ही सीधे नौकरी देने वाले ही उनके पास पहुंचेंगे. कंपनियों को इसके लिए आमंत्रित किया जाएगा. 👉प्रदेश सरकार इस बात को लेकर भी तैयारी कर रही है कि इन युवाओं को मौके पर ही टेस्ट, वेरिफिकेशन करके अप्वाइंटमेंट लेटर दिया जाए. साथ ही आगे के लिए प्राइवेट कम्पनियों से भी इनका सीधा सम्पर्क हो. 👉जानकारी के मुताबिक सभी 18 मंडलों के अल्पसंख्यक आबादी वाले क्षेत्रों में ये विशेष रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे. अल्पसंख्यक विभाग और सेवायोजन विभाग इस पर भी मंथन कर रहा है कि वो क्षेत्र कौन से होंगे. 👉दरअसल अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने सेवायोजन विभाग और श्रम विभाग को चिट्ठी लिख कर मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में अलग से रोजगार मेले के खासकर उन क्षेत्रों में आयोजित किए जाएंगे, 👉केंद्र-राज्य ने अलग से की है बजट की व्यवस्था ! विभाग में ये योजना तैयार की है कि मऊ जैसे क्षेत्र में युवा बुनकर बड़ी संख्या में हैं. वहां फैशन इंडस्ट्री या गारमेंट इंडस्ट्री की कम्पनियों को आमंत्रि किया जाएगा. उसी तरह भदोही में भी कालीन बनाने में बड़ी संख्या में मुस्लिम युवा हैं, वहां भी कंपनियों को आमंत्रित किया जाएगा. ऑटोमोबाइल क्षेत्र की मारुति जैसी बड़ी प्राइवेट कम्पनियों को भी इसके लिए आमंत्रित किया जाएगा. स्त्रोत:-Agrostar 🏬किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
7
0
अन्य लेख