AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
अलवर जिले को 4100 टन यूरिया मिला
कृषि वार्तादैनिक भास्कर
अलवर जिले को 4100 टन यूरिया मिला
अलवर जिले में पिछले 3 दिन में 4100 टन यूरिया आया है। कालाबाजारी रोकने के लिए यूरिया का वितरण सहायक कृषि अधिकारी व कृषि पर्यवेक्षक की मौजूदगी में किया जाएगा। कृषि विस्तार उपनिदेशक पीसी मीणा ने 15 जनवरी तक विभाग के कृषि आदान निरीक्षक एवं फील्ड कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगा दी है। साथ ही जिलेभर में कहीं भी यूरिया की कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने एवं निर्धारित समय व दर पर निष्पक्ष तरीके से किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया का वितरण करने के निर्देश दिए हैं।
उपनिदेशक मीना ने कहा कि जिले में यदि किसी कृषि आदान विक्रेता की यूरिया वितरण में कोताही व कालाबाजारी के संबंध में शिकायत मिलेगी तो उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसका लाइसेंस निलंबित करने की कार्रवाई की जाएगी। संदर्भ - दैनिक भास्कर, 24 दिसंबर 2018
2
0