AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
अरे वाह! LIC की ये खास पॉलिसी में निवेश कर पाएं 17 लाख रुपये!
कृषि वार्ताTV 9 Hindi
अरे वाह! LIC की ये खास पॉलिसी में निवेश कर पाएं 17 लाख रुपये!
👉🏻 लगातार 3 साल प्रीमियम चुकाने के बाद पॉलिसी (lic jeevan labh policy) पर लोन लिया जा सकता है. पॉलिसी में सरेंडर का भी प्रावधान है. तीन साल तक प्रीमियम चुकाने के बाद पॉलिसी को सरेंडर कर सकते हैं. 👉🏻 आज हम बात कर रहे हैं एलआईसी की पॉलिसी जीवन लाभ (lic jeevan labh policy) की. यह नॉन लिंक्ड प्लान है, यानी कि यह शेयर मार्केट से जुड़ा नहीं है. यह लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट प्लान है. अर्थात जितने दिन की पॉलिसी होती है, उससे कम दिन ही प्रीमियम चुकाना होता है. यह एक प्रॉफिट प्लान है जिसके मुताबिक अगर एलआईसी को मुनाफा होता है तो वह पॉलिसी होल्डर को बोनस के रूप में पैसे देगी. 👉🏻 इस प्लान को भविष्य में निवेश करने और बच्चों के भविष्य के लिए बेहतर माना जाता है. इस पॉलिसी (lic jeevan labh policy) को लेने के लिए कम से कम 8 वर्ष होनी चाहिए. यह पॉलिसी तीन ऑप्शन में ली जा सकती है. 16 साल, 21 साल और 25 साल के पॉलिसी पीरियड के लिए इसे खरीद सकते हैं. यह पॉलिसी (lic jeevan labh) कम से कम 2 लाख रुपये की ले सकते हैं. सम एस्योर्ड की कोई अधिकतम सीमा नहीं है. जितने का चाहें, पॉलिसी ले सकते हैं. 16 साल की पॉलिसी के लिए 10 साल, 21 साल की पॉलिसी के लिए 15 साल और 25 साल की पॉलिसी के लिए 16 साल प्रीमियम चुकाना होगा. क्या है खास सुविधा 👉🏻 इस पॉलिसी में लोन की सुविधा भी मिलती है. लगातार 3 साल प्रीमियम चुकाने के बाद पॉलिसी (lic jeevan labh policy) पर लोन लिया जा सकता है. पॉलिसी में सरेंडर का भी प्रावधान है. तीन साल तक प्रीमियम चुकाने के बाद पॉलिसी को सरेंडर कर सकते हैं. पॉलिसी में राइडर भी मिलता है जो दुर्घटना जैसी मुश्किल परिस्थितियों के लिए ले सकते हैं. इसके लिए प्रीमियम के अलावा रकम चुकानी होगी. पॉलिसी के तहत जो प्रीमियम चुकाई जाती है, वह इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत छूट प्राप्त है. यह पूरी तरह से टैक्स फ्री पॉलिसी है. 17 लाख का रिटर्न 👉🏻 रिटर्न (lic jeevan labh calculator) की बात करें तो 16 साल बाद सुमित को सम एस्योर्ड की राशि 10 लाख, रिविजनरी बोनस के रूप में 6,88,00 रुपये, फाइनल एडिशनल बोनस के तौर पर 25 हजार रुपये मिलेंगे. यह कुल राशि 17,13,000 रुपये होती है जो मैच्योरिटी पर हाथ में आती है. अर्थात सुमित ने 10 साल में 8,22,900 रुपये चुकाए और उन्हें मैच्योरिटी के अंतर्गत 17,13,000 रुपये मिलते हैं. यह राशि जमा किए गए रुपये से दोगुना से भी ज्यादा है. 21 साल की पॉलिसी पर कितना रिटर्न 👉🏻 अगर सुमित यही पॉलिसी (lic jeevan labh policy) 21 साल के लिए लेते तो उन्हें 15 साल ही प्रीमियम चुकाना पड़ेगा. हर साल उन्हें 52,351 रुपये देना होगा. कुल प्रीमियम की राशि 7,85,263 रुपये बैठती है. अंत में उन्हें 21 साल पर 10 लाख रुपये का सम एस्योर्ड, 9,87,000 रुपये रिविजनरी बोनस, एडिशनल बोनस 1 लाख रुपये मिलेंगे. सभी राशि को जोड़ दें तो यह 20,87,000 रुपये होती है. यानी कि सुमित 15 साल में 7,85,265 रुपये चुकाकर 20,87,000 रुपये पा सकते हैं. 👉🏻 खेती तथा खेती सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए कृषि ज्ञान को फॉलो करें। फॉलो करने के लिए अभी ulink://android.agrostar.in/publicProfile?userId=558020 क्लिक करें। स्रोत:- TV 9 Hindi, 👉🏻 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। यदि दी गई जानकारी आपको उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
11
6
अन्य लेख