AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
अरहर में पत्ती लपेटक कीट का प्रकोप
एग्री डॉक्टर सलाहएग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस
अरहर में पत्ती लपेटक कीट का प्रकोप
किसान भाइयों अरहर की फसल में लगने वाले इस कीट ककी सूंडी हल्के पीले रंग की होती है तथा प्रौढ़ कीट (पतंगा) छोटा एवं गहरे भूरे रंग का होता है। इस कीट की सूड़ी चोटी की पत्तियां को लपेटकर जाला बुनकर उसी में छिपकर पत्तियों को खेती है। अगेती फसल में यह फूलों एवं फलियों को भी नुकसान पहॅुचाती है। इसके नियंत्रण के लिए क्यूनलफॉस 25% ई सी @ 600 मिली० अथवा फ्लुबेंडामाइड 39.35% एस सी @  40 मिली० मात्रा को 200 लीटर पानी में घोलकर फसल पर छिड़काव करें। 
यदि आपको आज के सुझाव में दी गई जानकारी उपयोगी लगे, तो इसे लाइक करें और अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद।
13
2