AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
विडिओएग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
अरंडी की फसल में सेमीलूपर सुंडी का नियंत्रण!
👉🏻अरंडी की फसल को सेमीलूपर इल्ली छोटी अवस्था में पत्तियों को खरोंच कर और लेकिन बड़ी अवस्था में नसों को छोड़कर पत्तियों को खाती हैं। यह अपनी छोटी अवस्था में पत्तियों के क्लोरोफिल को खा कर नुकसान पहुंचती है। पत्तियां खाने वाली इल्ली पत्तियों के निचले हिस्से में रहतेी हैं, जहां सेमिट्रांसेंट स्पॉट दिखाई देता है। यह पत्तियों, शीर्ष भाग और कैप्सूल को नुकसान पहुँचती है। इसके नियंत्रण के लिए डाइमेथोएट 30.00% ईसी @330 प्रति 200 लीटर पानी के साथ या मैलाथियान 50.00% ई.सी. @ 800 मिली प्रति 400 लीटर पानी के साथ छिड़काव करें। 👉🏻 खेती तथा खेती सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए कृषि ज्ञान को फॉलो करें। फॉलो करने के लिए अभी क्लिक ulink://android.agrostar.in/publicProfile?userId=558020 करें।
स्रोत:- एग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, प्रिय किसान भाइयों दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
6
1