AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
अरंडी की फसल में फूलों से फल का जमाव न होना!
सलाहकार लेखएग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
अरंडी की फसल में फूलों से फल का जमाव न होना!
किसान भाइयों इस समय अरंडी की फसल में मौसम अनुकूल न होने के कारण या अनुवांशिक विलक्षण के कारण फूल से फलों का विकास सही से नहीं हो पा रहा है। इस अवस्था में इसके लिए कोई स्थाई रोकथाम नहीं है। इसके लिए अरंडी की फसल में अधिक फूल एवं फलों के सही जमाव के लिए यूरिया @ 25 किलोग्राम + कोसावेट सल्फर 90% @ 4 किलोग्राम प्रति एकड़ जमीन में डालकर फसल की सिंचाई करें। 👉🏻 उत्पाद की ख़रीददारी के लिए ट्राली बैग पर ulink://android.agrostar.in/productlist?sku_list=AGS-CN-293,AGS-CN-279,AGS-CN-426,AGS-CN-425,AGS-CN-471&pageName= क्लिक करें। स्रोत:- एग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, 👉🏻 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
17
7