AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
अमृत सरोवर योजना का उठाए लाभ !
योजना और सब्सिडीAgrostar
अमृत सरोवर योजना का उठाए लाभ !
💧केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही ‘अमृत सरोवर योजना’ का लाभ लोगों तक पहुंच रहा है. यह योजना खास तौर पर गांव🏡 के लोगों के लिए बनाई गई है. इससे गांव की तस्वीर बदलने लगी है. 💧सरकार ने अब तक इस योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश में 5000 से ज्यादा तालाब बनाए गए हैं, जिसका लाभ किसान खेती के साथ-साथ मछली पालन 🐟के लिए भी कर रहे हैं. इन बुने सरोवर में बारिश के पानी का संचय भी किया जाता है, जिससे इलाके का भूमिगत जलस्तर भी बढ़ने लगा है. 💧अमृत सरोवर का लाभ देश की जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में ‘अमृत सरोवर योजना’ के तहत तालाबों का निर्माण चल रहा है. इस अमृतसर सरोवर योजना के तहत राज्य के गांव विकसित हो रहे हैं. किसान भाई अपने खेत, बागवानी, मछली पालन 🐟जैसी सुविधा के लिए इस पानी का लाभ उठा रहे हैं. इस योजना से कम वर्षा वाले जिलों को ज्यादा लाभ मिल रहा है. इस बार सामान्य से कम बारिश होने के कारण कई जिलों में यह तालाब किसानों को खेती के लिए एक वरदान साबित हुए हैं. 💧बढ़ता भू जलस्तर उत्तर प्रदेश राज्य के कई जिलों में तालाबों की खुदाई के बाद यहां का जलस्तर भी बढ़ा है. यूपी के मेरठ, बुलंदशहर और बदांयू जैसे जिलों में इन बनाए गए तालाबों में बारिश के पानी से जमीन का जलस्तर बढ़ा है. सरकार अब इन तालाबों के आस-पास सौंदरीकरण का भी काम कर रही है. तालाब के किनारे पेड़ पौधों 🌲🌼के साथ- साथ फूलो का बगीचा🌼 भी तैयार किया जा रहा है. इसके अलावा अतिक्रमण से बचाने के लिए सरकार ने गांव के प्रधान को लगातार इसके निरक्षण के आदेश दिए हुए हैं. 💧स्त्रोत:- AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक ❤एवं शेयर करें धन्यवाद.
11
0
अन्य लेख