समाचारAgroStar
अब होगा लाखों किसानों का फायदा !
🧅 प्याज किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर है. केंद्र सरकार ने प्याज के एक्सपोर्ट को हरी झंडी दिखा दी है. जिससे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी.
🧅 प्याज एक्सपोर्ट को केंद्र की हरी झंडी
प्याज के एक्सपोर्ट पर बैन लगाने के 85 दिन बाद, केंद्र सरकार ने एक्सपोर्ट को हरी झंडी दिखाई है. सरकार ने सशर्त प्याज एक्सपोर्ट को मंजूरी दी है. वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की तरफ से इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की गई है. जिसके मुताबिक, भारत से संयुक्त अरब अमीरात और बांग्लादेश को प्याज एक्सपोर्ट किया जाएगा. दोनों देशों को एक कुल मिलाकर 64,400 टन प्याज एक्सपोर्ट किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भूटान, मारीशस, और बहरीन जैसे देशों में भी प्याज एक्सपोर्ट को मंजूरी मिली है. इन देशों में लगभग 4700 टन प्याज भारत से एक्सपोर्ट किया जाएगा.
🧅 किसानों को कैसे मिलेगा लाभ?
प्याज निर्यात नेशनल कोऑपरेटिव एक्स्पोर्ट्स लिमिटेड (NCEL) के द्वारा किया जाएगा. NCEL कूटनीतिक मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र में काम करता है, इससे स्पष्ट है कि प्याज निर्यात भारत सरकार के द्वारा किया जाएगा. अगर सरकार एक्सपोर्ट के लिए व्यापारियों से भी प्याज खरीदती है तो इसका सीधा फायदा किसानों को होगा.
🧅 पिछले दिनों प्याज एक्सपोर्ट को लेकर विभाग और एसोसिएशन की बैठक हुई थी. जिसमें स्पष्ट हो गया था कि मांग के आधार पर स्वीकृति दी जाएगी और सबसे उच्च मान बोली को स्वीकार किया जाएगा. जिसका साफ तौर पर ये मतलब है की विभाग एक व्यापारी की तरह प्याज एक्सपोर्ट करेगी. उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिनों से प्याज की कीमतों में फिर तेजी देखने को मिल रही है. उन्होंने इसकी वजह बताते हुए का कि मंडियों में प्याज की आवक कम हुई है. कई क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि से प्याज की फसल को नुकसान पहुंचा है. जिससे किमतों में तेजी बनी हुई है.
🧅 स्त्रोत:- AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।