योजना और सब्सिडीAgroStar
अब हर एक किसान के घर होगा सोलर पंम्प !
◉ किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार किसानों पीएम–कुसुम योजना के अंर्तगत सब्सिडी पर सोलर पंप देती है। इस कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पीएम–कुसुम योजना के तहत अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित होंगे ।
◉ किसानों को सब्सिडी पर दिए जाएँगे 74,250 सोलर पम्प
वित्तीय वर्ष 2023-24 में किसानों को 30 हज़ार एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 में किसानों को 44,250 सोलर पम्प अनुदान पर दिये जाने का लक्ष्य रखा गया है। यानी की दो सालों में किसानों को कुल 74,250 सोलर पंप पर सब्सिडी उपलब्ध करायी जाएगी।
◉ साथ ही भारत सरकार के सहयोग से संचालित इस योजना की लोकप्रियता को देखते हुए लागत अनुपात में राज्य सरकार अपने अनुदान को बढ़ाने पर विचार कर रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान पीएम–कुसुम योजना से लाभान्वित हो सकें। बता दें कि पीएम कुसुम योजना के तहत केंद्र एवं राज्य सरकारों के द्वारा 30-30 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है, जिससे किसान को सोलर पम्प पर कुल 60 फीसदी सब्सिडी मिलती है। ऐसे उत्तर प्रदेश सरकार यदि राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी बढ़ाती है तो किसानों को ज्यादा सब्सिडी मिलेगी जिससे और अधिक किसान योजना का लाभ ले सकेंगे।
◉ स्त्रोत:- AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।