कृषि वार्ताAgroStar
अब सिंचाई की समस्या का संम्पूर्ण समाधान!
💥 खेती-बाड़ी के कई कामों के लिए बिजली का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन आज भी देश के कई गांव ऐसे हैं जहां अभी तक बिजली नहीं पहुंची है. ऐसे में किसान कृषि मशीनरी और खासकर सिंचाई के काम के लिए डीजल का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन डीजल के बढ़ते दाम और बिजली नहीं होने की समस्या किसानों के लिए मुसीबत बन जाती है. इसलिए देश के ज्यादातर हिस्सों में किसान आज भी सिंचाई के लिए मौसम का मुंह देखते रहते हैं.
💥 सोलर ट्रॉली क्या है?
सोलर ट्रॉली एक ऐसा सिस्टम है जिसमें एक ट्रॉली पर सोलर पैनल फिट कर इसे कहीं भी एक खेत से दूसरे खेत तक आसानी से ले जाया जा सकता है. इस ट्रॉली पर सोलर पैनल फिट करने के लिए फ्रेम लगे हुए होते हैं जिसमें सोलर पैनल आसानी से फिट कर ट्रॉली को धूप में खड़ा कर दिया जाता है, जो तुरंत ही बिजली बनाना शुरू कर देता है.
💥 सोलर ट्रॉली किसानों की समस्या का सामाधान :-
सोलर पैनल को कई तरीकों जैसे- छतों पर, खुले मैदान में और स्टैंड आदि पर लगाकर इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में किसान आसानी से सोलर पैनल का इस्तेमाल कर सकें। ये सोलर ट्रॉली आखिर होता क्या है? इसके फायदे क्या हैं? और ये कैसे काम करता है? इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
💥 सोलर ट्रॉली के फायदे :-
आप इसे आसानी से एक जगह से दूसरे जगह ले जा सकते हैं और कृषि के कामों को कर सकते हैं. किसान भाई खेतों की सिंचाई के लिए सोलर ट्रॉली को एक खेत से दूसरे खेत में आसनी से ले जा सकते हैं.
किसान भाई सोलर ट्रॉली को अपने घर के कामों में भी लगा सकते हैं. क्योंकि इसे आसानी से घर भी ले जाया जा सकता है. यही नहीं किसानों के लिए सबसे अच्छी बात ये है कि इस सोलर ट्रॉली की मदद से उनका पैनल भी चोरी होने से बचाया जा सकता है.
💥 सोलर ट्रॉली के फायदे :-
⚫ कहीं भी आसानी से ले जाने में सक्षम
⚫ सोलर पैनल चोरी होने से बचेगा
⚫ अधिक मजबूत और टिकाऊ
⚫ खेत के साथ-साथ घर के कामों में भी सक्षम
⚫ नहीं लगेगा बिजली बिल और डीजल खर्च
⚫ रेंट पर देकर कर सकेंगे डबल कमाई
🌱स्त्रोत:- AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।