AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
अब सर्दियों में पशुओं की कमजोरी होगी दूर!
पशुपालनAgrostar
अब सर्दियों में पशुओं की कमजोरी होगी दूर!
▶ वैज्ञानिकों के अनुसार, सर्दियों में अजोला सबसे अच्छा चारा माना जाता है. अजोला एक तरह की जलीय फर्न है, जो पानी की सतह पर उगता है. इसे पशुओं का ड्राईफ्रूट भी कहा जाता है. ये पशुओं की ताकत को बढ़ाता है. आइए जानते हैं इसे आप कैसे उगा सकते हैं. ▶ यह चारा पशुओं के लिए ड्राईफ्रूट का काम कर रहा है. संस्थान के वैज्ञानिकों ने बताया कि यहां विकसित इस चारे में 25 प्रतिशत से अधिक प्रोटीन पाया गया है, जो मवेशियों के लिए हर तरह से लाभकारी है. ऐसे में अगर आप भी अपने पशुओं को ये चारा खिलाते हैं, तो इससे उन्हें काफी फायदा होगा. वैज्ञानिकों का कहना है की ये कमजोर पशुओं को तंदुरुस्त बना देगा और इससे उनकी ताकत में भी बढ़ेगी. ▶ सर्दियों में सबसे बेहतर चारा वैज्ञानिकों के अनुसार, सर्दियों में अजोला सबसे अच्छा चारा माना जाता है. अजोला एक तरह की जलीय फर्न है, जो पानी की सतह पर उगता है. 2020 से संस्था ने इसे और उपयोगी बनाने के लिए काम करना शुरू किया था और इसके परिणामस्वरूप इस चारे में अब 25 प्रतिशत प्रोटीन विकसित हो गया है. ▶ नमी वाली जमीन पर होता है अजोला वैज्ञानिक बताते हैं कि नमी वाली जमीन पर यह जिंदा रहता है.अजोला के विकास के लिए उसे भूमि की सतह पर 5 से 10 सेंटीमीटर ऊंचे जलस्तर की जरूरत होती है. साथ ही 25 से 30 डिग्री सेल्सियस तापमान इसकी वृद्धि के लिए उपयुक्त माना जाता है. ▶ पशुओं का ड्राईफ्रूट है ये चारा केंद्रीय चरागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान के प्रमुख ने बताया कि अजोला घास जिसे पशुओं के लिए ड्राईफ्रूट भी कहा जाता है, हमने अपने अनुसंधान फार्म में मवेशियों को इसका सेवन कराया और इससे पता चला कि अजोला का सेवन करने वाले मवेशियों की स्वास्थ्य सभी अन्य मवेशियों की तुलना में काफी बेहतर हो गया है. इसका मुख्य कारण यह है कि अजोला में दूसरे चारे की तुलना में 25 प्रतिशत से अधिक प्रोटीन पाया जाता है. यह दूसरे किसी चारे की तुलना में बहुत अधिक है. इस चारे को गाय, भैंस, बकरी सहित सभी पशुओं को खिला सकते हैं. ▶स्त्रोत:- AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।
8
0
अन्य लेख