कृषि वार्ताAgrostar
अब सरकार किसानों से खरीदेगी पराली!
🌱उत्तर प्रदेश सरकार बायोफ्यूल को बढ़ावा दे रही है. ऐसे में राज्य सरकार ने पराली का उपयोग बायोफ्यूल निर्माण के लिए उपयोग करने का फैसला किया है. इसके लिए उपयोग करने का फैसला किया है. इसके लिए सरकार किसानों से पराली खरीदेगी. इससे किसानों की आय में इजाफा होगा. साथ ही प्रदूषण से भी छुटकारा मिलेगा.
🌱हर साल फसल कटाई के वक्त पराली जलाने की समस्या गंभीर रूप अख्तियार कर लेती है. पराली जलाने से खेतों में आग लगने और प्रदूषण बढ़ने जैसी गंभीर परिस्थितियां सामने आती हैं.
🌱बायोफ्यूल बनाने के लिए सरकार खरीदेगी पराली
उत्तर प्रदेश सरकार बायोफ्यूल को बढ़ावा दे रही है. ऐसे में राज्य सरकार ने पराली का उपयोग बायोफ्यूल निर्माण के लिए उपयोग करने का फैसला किया है. इसके लिए सरकार किसानों से पराली खरीदेगी. इससे किसानों की आय में इजाफा होगा. साथ ही प्रदूषण से भी छुटकारा मिलेगा. सरकार ने ये फैसला कैबिनेट की बैठक में लिया है.
🌱रोजगार के अवसर बढ़ेंगे
बायोडीजल बनाने के लिए हर जिले में लगने वाली इकाइयों के अलावा स्थानीय स्तर पर कलेक्शन लोडिंग और अनलोडिंग ट्रांसपोर्टेशन का काम काम भी किया जाएगा. इससे रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगी. सरकार ने बायोडीजल के उत्पादन और बिक्री की प्रक्रिया तय कर दी है. पराली से बायोडीजल के उत्पादन करने की अनुमति सरकार द्वारा मिलेगी.
🌱सीएनजी सीबी कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट
कृषि अपशिष्ट आधारित बायो सीएनजी सीबी कंप्रेस्ड बायोगैस इकाइयों को कई तरह का प्रोत्साहन देगी. फिलहाल 160 करोड़ रुपये की लागत से इंडियन ऑयल गोरखपुर के धुरियापार में इसका प्लांट लग रहा है. इस प्लांट में गेहूं की धान की प्रणाली के साथ धान की भूसी, गन्ने की पत्तियां और गोबर का उपयोग किया जाएगा. सीएनजी और सीबी के उत्पादन के बाद जो भी कंपोस्ट खाद उपलब्ध होगी वह किसानों को सस्ते दामों पर उपलब्ध भी कराई जाएगी.
🌱स्त्रोत:-Agrostar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!