AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
अब सभी किसानों को मिलेगा पीएम किसान योजना का लाभ
कृषि वार्तासकाल
अब सभी किसानों को मिलेगा पीएम किसान योजना का लाभ
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए तय 2 हेक्टेयर भूमि की सीमा समाप्त कर दी है। अब सभी किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलेगा। नई सरकार के मंत्रिमंडल की पहली बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने यह जानकारी दी। तोमर ने कहा कि किसान सम्मान योजना के तहत सम्मान निधि के लिए पात्र किसानों की संख्या 12 करोड़ से बढ़कर लगभग 15 करोड़ पहुंच जाएगी। गौरतलब है कि पहले इस योजना का लाभ पाने के लिए वही किसान हकदार थे, जिनके नाम 2 हेक्टेयर से कम भूमि थी। अब यह दायरा समाप्त हो जाने से सभी किसान पात्र हो गए हैं। इस योजना से सरकारी खजाने पर 87 हजार करोड़ रुपये का सालाना बोझ पड़ेगा।
वित्त वर्ष 2019-20 के अंतरिम बजट में 75 हजार करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की घोषणा की गई थी। जिसके तहत सरकार ने दो हेक्टयर तक की जोत वाले करीब 12 करोड़ किसानों को तीन किस्तों में 6 हजार रुपये सालाना देने का ऐलान किया था। स्रोत - सकाल, 1 जून 2019 यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे, तो फोटो के नीचे दिए पीले अंगूठे के निशान पर क्लिक करें और नीचे दिए विकल्पों के माध्यम से अपने सभी किसान मित्रों के साथ साझा करें।
167
0