AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
अब मुनाफा होगा डबल !
कृषि वार्ताAgroStar
अब मुनाफा होगा डबल !
🌱गर्मियों का मौसम 15 मार्च से लगभग शुरू हो चुका है और देश के कई राज्यों में गेहूं और सरसों,चना,और जीरा-धनियां की कटाई जारी है. अब किसान अगली फसल बोने के लिए तैयार हैं. ऐसे में अगर आप भी बंपर मुनाफा कमाना चाहते हैं तो इन फसलों की खेती करें कम समय में मोटी कमाई कर सकते है. 🌱सब्जियों की खेती में मुनाफा अधिक:- कृषि विशेषज्ञों की मानें तो गर्मियों का मौसम जायद की फसलों के लिए प्रतिकूल माना जाता है. ऐसे में किसान मोटे अनाज सांवा,कोदो ,रागी, पटुवा के साथ ही सब्जियों में बैंगन, शिमला मिर्च, तोरई कद्दू ,लौकी, तरबूज, खीरा, खरबूजा की खेती कर सकते हैं. दलहनी फसलों में उड़द, मूंग की खेती में भी पानी की कम जरूरत पड़ती है. किसान इन फसलों की खेती 30 से 40 सेंटीमीटर वर्षा वाले क्षेत्रों में भी कर सकते हैं. इन फसलों की बाजार में मांग भी अधिक होती है 🌱गर्मियों में करें इन फसलों की खेती:- गर्मियों के मौसम में मिलेट्स व बाजरा के साथ ही सब्जियों की खेती करके किसान कम लागत में अधिक मुनाफा कमा सकते हैं. इन फसलों की सिंचाई के लिए पानी की कम जरूरत पड़ती है और गर्मियों का मौसम इन फसलों के लिए अच्छा माना जाता है. किसान सब्जियों में टमाटर, खीरा,तरबूज-खरबूज ,करेला की खेती कर सकते हैं. इसमें भी सिंचाई के लिए कम पानी की जरूरत पड़ेगी और बाजार में इन सब्जियों की मांग भी अधिक रहती है. जिससे वह अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं. 🌱स्त्रोत:- AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।
46
0
अन्य लेख