AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
अब मिलेगी 48 हजार की सब्सिडी
योजना और सब्सिडीAgrostar
अब मिलेगी 48 हजार की सब्सिडी
🌱किसानों के लिए सरकार आए दिन एक से बढ़कर एक योजनाएं पेश करती है. इस वक्त किसानों के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है.सरकार खास योजना के तहत कृषकों को 48 हजार रुपये तक की सब्सिडी दे रही है. 🌱आवारा पशुओं से बचाव के लिए योजना:- सरकार कृषकों तारबंदी योजना के तहत अनुदान दे रही है. इससे फसलों को आवारा जानवरों व नीलगाय से हो रहे नुकसान को ध्यान में रखते हुए इस योजना का ऐलान किया गया है. इसका लाभ लगभग 5800 किसान उठा सकेंगे. 🌱किसानों को मिलेगी सब्सिडी:- वैसे तो हर श्रेणी के किसानों को इसका फायदा मिलेगा. लेकिन सामान्य श्रेणी के किसानों को 40 हजार रुपए का अनुदान दिया जाएगा. वहीं, लघु एवं सीमांत श्रेणी के किसानों को इस सब्सिडी के तहत 48 हजार रुपये मिलेंगे. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इस योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा, जो कम से कम 1.5 हैक्टेयर जमीन में तारबंदी कराएंगे. 🌱आवेदन:- सरकार की इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को राजस्थान सरकार किसान पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए उन्हें कुछ दस्तावेज भी जमा करने होंगे, जिसके बारे में वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध है. 🌱स्रोत:-AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
19
4
अन्य लेख