गुरु ज्ञानAgrostar India
अब मिर्च की उपज होगी डबल!
🌱मिर्च की फसल में थ्रिप्स का नियंत्रण!
थ्रिप्स की समस्या सबसे ज्यादा 30 -35 दिन बाद शुरू हो जाती है जिसके कारण पत्तियाँ सिकुड़ जाती है। मिर्च फसली की सही से वृद्धि और विकास भी नहीं पाता है.
चलिए थ्रिप्स के बारे थोड़ा सा जान लेते है.
👉थ्रिप्स अपने जीवन चक्र में विभिन्न चरणों से गुजरता है जैसे की अंडा, लार्वा,प्यूपा और वयस्क।
👉थ्रिप्स के पंखो को देखा जाये तो ये झिल्लीदार होते हैं।
👉थ्रिप्स कीट आकार में पतले और हल्के लम्बे होते हैं ।
🌱स्त्रोत:-AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद।